देहरादून।
गोर्खाली सुधार सभा के मानेकशाॕ सभागार में 11 गोर्खा रेजिमेंट ( 11 GRRC LUCKNOW) के तत्वाधानमें CDS, NDA एवं अग्निवीर भर्ती सम्बंधित कार्यशाला ( कैरियर काउंसलिंग ) का सफल आयोजन हुआ | जिसमें विभिन्न स्कूलों के कक्षा10 से कक्षा 12 एवं ग्रेजुएशन में अध्ययनरत छात्र/ छात्राएँ :- नार्थ प्वाइंट चिल्ड्रन अकादमी गढ़ी कैंट , एस०जी० आर० आर० नेहरूग्राम, गोर्खा मिलट्री इंटर काॕलेज गढ़ी कैंट , केंद्रीय विद्यालय बीरपुर, रामकृष्ण अकादमी नेहरूग्राम, केंद्रीय विद्यालय अपर कैम्प, आर्मी स्कूल बीरपुर एवं तेलपुरा, सेवली,विकासनगर और शमशेरगढ़ के स्कूलों से लगभग 150 छात्र/ छात्राएँ, अभिभावक एवं शिक्षकगण इस कार्यशाला में मौजूद रहे।
गोर्खाली सुधार सभा के अध्यक्ष पदम सिंह थापा ने सभी छात्रों , शिक्षकों , अभिभावकों का स्वागत अभिनंदन किया एवं कार्यशाला के आयोजन हेतु 11 गोर्खा रेजिमैंट के सैन्य अधिकारियों का आभार प्रकट किया और छात्रोंको सेना भर्ती के अनुशासन के महत्व से अवगत कराया और आगे भी कैरियर काउंसलिंग के आयोजनों हेतु समर्थन दिया |
11गोर्खा रेजिमेंट ( 11GRRC लखनऊ) से आये हुए सैनिक अधिकारियों ने पी० पी० टी० प्रेजेंटेशन (आॕडियो विजुअल) के माध्यम से युवाओं को सेना भर्ती ( एन० डी०ए०, सी० डी० एस० एवं अग्निवीर भर्ती)के विषयमें विस्तार से जानकारी दी |जिसमे थलसेना वायुसेना और इंडियन एयरफोर्स में प्रवेश हेतु योग्यता एवं दिशा निर्देश की महत्वपूर्ण जानकारी भी दी गई |छात्रो ने अपनी रूचि भी दिखायी और सेना प्रवेश सम्बंधित प्रश्न भी पूछे , जिनके विषयमें सैन्य अधिकारियों द्वारा विस्तार पूर्वक जानकारियाँ उपलब्ध कराईं गईं |
इस अवसर पर कैरियर काउंसलिंग के मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर सी० बी० थापा ( वी० एस० एम ० सेना पदक से अलंकृत) ने भी सभी छात्रो को अपने अनुभव ,संघर्ष साँझा किये और उन्हें सेना में भर्ती हेतु प्रोत्साहित किया|
कार्यक्रम का संचालन प्रभा शाह ( मीडिया प्रभारी) ने किया|
इस कार्यशाला में 11 गोर्खा रेजिमेंट से कैरियर काउंसलर हवलदार मोहित कुमार, मेजर ए०बी० राई, मेजर पी० सी० कार्की, लै०टी०डी०भूटिया,सु०मेजर ए०के०राई, कै० डी० एस०भण्डारी,कै० पी० के० राई,लै० महेश शाही, सुबेदार एच०बी०राना, सु० श्याम प्रकाश राई, कै०एस०के० थापा, कै० खड़क चंद , गोर्खाली सुधार सभा के महामंत्री श्री गोपाल क्षेत्री , समस्त शाखा अध्यक्ष , संरक्षक श्री अशोक वल्लभ शर्मा छात्र , अभिभावक एवं शिक्षकगण उपस्थित थे |