• Mon. Dec 23rd, 2024

गोर्खाली महिला हरितालिका तीज उत्‍सव मेला 10 सितंबर

देहरादून।

महेंद्र ग्राउंड गढी़ कैंट में 10 सितंबर को होने जा गोर्खाली महिला तीज उत्‍सव के बारे में जानकारी देते हुए अध्यक्षा ज्योति कोटिया ने बताया कि हरितालिका तीज समिति की मातृशक्‍तियाँ इस भव्‍य मेले को सफल बनाने की तैयारियों में जुटी हुई हैं । बैठकों के साथ – साथ प्रचार प्रसार की कईं टीमें अलग अलग क्षेत्रों में जा रही हैं ।

इस मेले में अपनी संस्‍कृति एवं लोकनृत्य की कला को दर्शाने हेतु रंगारंग सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी होता है , जिनका चयन आडिशन द्वारा किया जाता है । सांस्‍कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग के लिए चयन हेतु 26 अगस्त को गोर्खाली सुधार सभा में सुबह 11 बजे शाम 4 बजे तक ऑडिशन होंगे।

ऑडिशन द्वारा चयनित बेहतरीन ग्रुप 10 सितम्बर को मंच पर अपनी लोकनृत्य की छटा बिखेरेगें।
सांस्‍कृतिक सचिव देविन शाही एवं सविता क्षेत्री भी आडिशन हेतु नामांकन कर रहे हैं। मीडिया प्रभारी प्रभा शाह ने बताया कि कईं सांस्‍कृतिक ग्रुपों के आवेदन आ चुके हैं । आवेदक टीमों में से ही बेहतरीन टीमों का चयन किया जायेगा ।
इसी दिन “तीज क्‍वीन” एवं ” तीज प्रिंसेस ” के प्रतिभागी आवेदकों का रजिस्ट्रेशन भी होगा

इस बैठक में कमला थापा, उपासना थापा, पूजा सुब्बा, सुनीता क्षेत्री, उमा उपाध्याय, सरोज गुरूंग, कविता क्षेत्री, पूनम गुरूंग, निर्मला थापा, माया पँवार , विनिता क्षेत्री, उषा राना, संध्या थापा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *