देहरादून।
महेंद्र ग्राउंड ,गढी़ कैंट में होने जा रहा गोर्खाली महिला हरितालिका तीज उत्सव मेला 10 सितंबर को आयोजित होगा। तीज कमेटी की अध्यक्षा ज्योति कोटिया ने बताया कि मातृशक्तियाँ इस भव्य मेले को सफल बनाने की तैयारियों में जुटी हुई हैं । बैठकों के साथ – साथ प्रचार प्रसार की कईं टीमें अलग अलग क्षेत्रों में जा रही हैं।
शनिवार को मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि मेले में अपनी संस्कृति एवं लोकनृत्य की कला को दर्शाने हेतु रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी होता है ,जिनका चयन ऑडिशन द्वारा किया जाता है। सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुतियों के चयन हेतु आॕडीशन होंगे। चयनित बेहतरीन ग्रुप ही 10 सितम्बर 2023 को मंच पर अपनी लोकनृत्य की छटा बिखेरेगें ।
सांस्कृतिक सचिव देविन शाही एवं सविता क्षेत्री सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारियों में जुट गये हैं |
मीडिया प्रभारी प्रभा शाह ने बताया कि कईं सांस्कृतिक ग्रुपों के आवेदन आ चुके हैं । आवेदक टीमों में से ही बेहतरीन टीमों का चयन किया जायेगा । इस बार स्थानीय कलाकारों के साथ साथ कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण नेपाल से आये हुए कलाकार :–
(1)अंतर्राष्ट्रीय गायिका ऋतु कंडेल
(2) प्रिया रिजाल ( माॕडल, नायिका एवं नृत्यांगना)
(3)नीतू कोईराला (अभिनेत्री)
भी शिरकत कर रहीं हैं । जो अपनी प्रस्तुतियों से मंचको सुशोभित करेंगीं |
आॕडिशन वाले दिन ही “तीज क्वीन” एवं ” तीज प्रिंसेस ” के प्रतिभागी आवेदकों का रजिस्ट्रेशन भी होगा । साथही विभिन्न क्षेत्रों से आई हुई रंगारंग पारंम्परिक लोककला को दर्शाने वाली तीज टोलियों का आवेदन भी इसी दिन रजिस्ट्रेशन द्वारा स्वीकृत होंगे ।
इस बैठक में तीज कमेटी की संयोजक उपासना थापा, कमला थापा , सचिव पूजा सुब्बा चंद, कोषाध्यक्ष मीनू क्षेत्री , निर्मला थापा, माया पँवार, सुनीता क्षेत्री , पुष्पा क्षेत्री मौजूद रहे।