देहरादून । देहरादून स्थित निम्बूवाला में सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व मंत्री रेखा आर्या ने महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत प्रदेश के 13 जनपदों के जिला कार्यक्रम अधिकारियों हेतु नवीन विभागीय वाहनों का लोकापर्ण किया!
मंत्री रेखा आर्य ने कहा की निश्चित ही हमारे विभागीय अधिकारियों को इन वाहनों के मिलने से उन्हें अपने विभागीय कार्य को करने के साथ ही आवागमन में सुविधा प्राप्त होगी!
साथ ही मंत्री आर्या ने मुख्यमंत्री का इन वाहनों के लोकार्पण हेतु हार्दिक आभार एवं धन्यवाद किया!
इस अवसर पर विभागीय सचिव हरि चंद्र सेमवाल ,उपनिदेशक विक्रम सिंह , डीपीओ मोहित चौधरी सहित समस्त विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।