उत्तराखंड में क्या है कोरोना के आंकड़े, जानिए खबर में,
देहरादून। उत्तराखंड में गुरुवार को कोरोना के 8 नए मामले सामने आए। वहीं 14 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार गुरुवार को 9 जिलों,अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत, हरिद्वार, नैनीताल, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी, और उधमसिंह नगर जनपद में एक भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं मिला । जबकि देहरादून में चार उत्तरकाशी में दो और चमोली , पौड़ी में एक – एक नया मामला सामने आया। उत्तराखंड में अब तक 7396 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत है, जबकि 156 सक्रिय मरीज है। जबकि संक्रमितों की कुल संख्या 3 लाख 43 हजार 626 हो चुकी है। इनमें से 3 लाख 29 हजार 967 लोग स्वस्थ हो चुके है।