• Tue. Dec 24th, 2024

विभिन्न क्षेत्रों मे कार्यरत महिलाओं को किया सम्मानित

नथुली महिला सशक्तिकरण संस्था की तरफ से इंटरनेशनल वुमेंस डे के उपलक्ष मे होली मिलन समारोह आयोजित गया

देहरादून।

नथुली महिला सशक्तिकरण संस्था की तरफ से इंटरनेशनल वुमेंस डे के उपलक्ष में सोमवार को होली मिलन समारोह आयोजित गया। जिसमे मुख्य अथिति के रूप में पदमश्री माधुरी बर्थवाल व संस्था की अध्यक्षा सुमन नैनवाल ने विभिन्न क्षेत्रों मे कार्यरत महिलाओं को शाल व प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. जिनमे से पत्रकारिता के क्षेत्र मे एक नलिनी गुसाईं, संवाद 365 की न्यूज़ एंकर प्रदीपता रमोला को सम्मानित किया गया. जबकि संगीत के क्षेत्र मे तक बोली भाषा के लिए उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सुषमा नेगी जबकि उत्तराखंड का पहला महिला बैंड बनाने वाली वोमेनिया बैंड की संस्थापक व सप्तक् कॉलेज ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट की मैनेजिंग डायरेक्तर स्वाति सिंह को भी सम्मानित किया गया।


कार्यक्रम में महिलाओं ने बड़ी संख्या मे आकर फूलों से होली खेली और अपने सांस्कृतिक गीतों जैसे झूमेलो, और चोफला से समा बांधा।


जब मुख्य अतिथि पदमश्री माधुरी बर्थवाल ने स्टेज संहाला तो मानों सभी दर्शकों में होली का रंग चढ़ गया । इस दौरान सभी ने जमकर ठुमके लगाए और फूलों की होली खेली।


इस कार्यक्रम मे सभी लोगो ने गौराज पहाड़ी फसल व हस्तशिल्प से निर्मित पहाड़ी पकवानों का खूब लुफ्त उठाया । इसमे इनकी खांड़ से बनी गुजिया को लोगो द्वारा खूब पसंद किया गया और दर्शको द्वारा जमकर खरीदारी भी की गयी। कार्यकर्म को Architecture Consultant देवेश नैनवाल द्वारा प्रायोजित किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *