स्वामी रामतीर्थ मिशन में हुआ धर्मार्थ औषधालय का शुभारंभ
देहरादून। राजपुर रोड स्थित स्वामी रामतीर्थ मिशन में धर्मार्थ होम्योपैथी औषधालय का शुभारंभ मैक्स हॉस्पिटल देहरादून डायरेक्टर संदीप तंवर व स्वामी शिव चंद्र दास ने किया।
गुरुवार को शुभारंभ अवसर पर स्वामी शिव चन्द्र दास ने कहा कि अध्यक्ष ललित कुमार मल्होत्रा के निर्देशन में मिशन लोक कल्याण एवं धर्मार्थ कार्य कर रहा हैं जिससे समाज के सभी लोगों को लाभ मिल सके। इस दौरान कुल भूषण ओबरॉय, रवि राज आनन्द, अशोक कुमार, लाता कुमार, पूनम नौटियाल, सुंदर सिंह , राजेश पैन्यूली, दिनेश भट्ट, अमरीश कुमार ओबेरॉय आदि मौजूद रहे।