यमकेश्वर में क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज
ऋषिकेश। राजकीय इंटर कॉलेज यमकेश्वर के संस्थापक स्व. सोहन सिंह चौहान की स्मृति में यमकेश्वर ग्राउंड में क्रिकेट प्रतियोगिता आगाज हुआ। जिसमें पहले दिन युवक मंगल दल जामल की टीम ने टीम एकादशन को 35 रनों के भारी अंतर से पराजित कर मैच जीता। सोमवार को क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला पंचायत सदस्य विनोद डबराल ने किया। कहा पढ़ाई के साथ खेल भी जरूरी है। उन्होंने युवाओं से खेलकूद की गतिविधियों में प्रतिभाग को कहा। पहले दिन टीम एकादश और युवक मंगल दल जामल के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें जामल की टीम ने टीम एकादश को 35 रनों से हराया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य क्रांति कपरूवान, बीडीसी मेंबर सुदेश भट्ट आदि थे।