योग विभाग हर कॉलेज की जरूरत: कुलपति
देहरादून। कन्या गुरुकुल परिसर में स्नातक व स्नातकोत्तर स्तरीययोग विभाग का उद्घाटन मंगलवार को गुरुकुल कांगड़ी सम विश्वविद्यालय हरिद्वार के कुलपति प्रो रूप किशोर शास्त्री ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज योग विभाग हर कॉलेज की जरूरत है। योग वर्तमान समय में स्वास्थ्य के साथ ही रोजगार के अवसर भी उपलब्ध करवा रहा है। वहीं जनवरी 2022 से गुरुकुल परिसर में योग का सर्टिफिकेट कोर्स और एम ए संगीत के बारे में जानकारी दी। बताया कि योग कोर्स की जानकारी http://वेबसाइट www.gkv.ac.in पर ली जा सकती है। इस मौके पर डॉक्टर हेमन, डॉक्टर निपुर, डॉक्टर हेमलता, डॉक्टर नीना डॉक्टर प्रवीना, डॉक्टर बबिता, डॉक्टर ऋचा, डॉक्टर रचना, डॉक्टर सविता डॉक्टर निशा, डॉक्टर पूनम, डॉक्टर अर्चना डिमरी आदि मौजूद रहे।