• Mon. Dec 23rd, 2024

गोल्डन एरो एफसी ने कब्जाया दून सॉकर कप

द्वितीय कर्नल आरसी शर्मा मेमोरियल दून सॉकर कप-2022

देहरादून। देवभूमि स्पोर्ट्स वेलफेयर फाउंडेशन सोसाइटी की ओर से आयोजित द्वितीय कर्नल आरसी शर्मा मेमोरियल दून सॉकर कप-2022 में गोल्डन एरो एफसी ने सिटी यंग्स को टाईब्रेकर में 5-4 से हराकर खिताब कब्जाया।

पवेलियन मैदान में चल रहे टूर्नामेंट में रविवार को सिटी यंग्स व गोल्डन एरो एफसी के बीच खेला गया फाइनल रोमांचक रहा। दोनों टीमों ने शानदार खेल दिखाया। दोनों टीमों ने कई मूव बनाए, लेकिन अग्रिम पंक्ति के खिलाड़ी को मौकों को भुनाने में सफल नहीं हो सके। निर्धारित समय तक स्कोर 0-0 रहा। निर्णय के लिए टाईब्रेकर का सहारा लिया गया। इसमें गोल्डन एरो एफसी ने 5-4 से बाजी मारते खिताब अपने नाम कर लिया।

गोल्डन एरो एफसी के लिए अंकित, अनिकेत, प्रभाकर, अजय गुरुंग व संजय राणा ने गोल दागे, जबकि सिटी यंग्स के लिए रोहित, मोंटी, राकेश व अक्षय ही गोल करने में सफल रहे। शानदार खेल के लिए गोल्डन एरो एफसी के श्याम क्षेत्री को मैन ऑफ द मैच चुना गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि सीएयू के सचिव महिम वर्मा और विशिष्ट अतिथि भाजयुमो को प्रदेश सह मीडिया प्रभारी नीरज पंत ने क्रमश: 31 व 21 हजार रुपये का नकद पुरस्कार व ट्रॉफी प्रदान की। पुष्कर गुसाईं ने रेफरी, अभिषेक पुंडीर, दीपक रावत व अजय तिवारी ने सहायक रेफरी की भूमिका निभाई।

इस दौरान विशिष्ट अतिथि पूर्व साई फुटबॉल कोच डॉ. एससी नेगी, सहायक समादेष्टा युवा कल्याण नीरज गुप्ता, मैनेजर ऑपरेशन क्रिकेट डीसीए सुमित डोभाल, डीएस बिष्ट, देवेंद्र नेगी, संजीव डोभाल, डीएम लखेड़ा, सोसाइटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रवीण जुयाल, उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह बिष्ट, कोषाध्यक्ष सतेंद्र नेगी, संयुक्त सचिव हेमंत उप्रेती, सतीश कुलाश्री, राजेंद्र रावत, वीएस रावत आदि मौजूद रहे।

ये रहे खास

विजेता-गोल्डन एरो एफसी (31 हजार रुपये नकद व ट्रॉफी)

उपविजेता- सिटी यंग्स (21 हजार रुपये नकद व ट्रॉफी)

मैन ऑफ द टूर्नामेंट- अनूप ससी, गोल्डन एरो एफसी

बेस्ट गोलकीपर-मदन सिंह, उज्जल एफसी

बेस्ट मिडफिल्डर- संजय राणा, गोल्डन एरो एफसी

बेस्ट डिफेंडर- अक्षय थापा, सिटी यंग्स।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *