–द्वितीय कर्नल आरसी शर्मा मेमोरियल दून सॉकर कप-2022
देहरादून।
द्वितीय कर्नल आरसी शर्मा मेमोरियल दून सॉकर कप-2022 में सिटी यंग्स ने जिप्सी यंग्स को 3-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। दूसरे मैच में गोल्डन एरा एफसी ने उज्जल एफसी को 1-0 से हराकर खिताबी दस्तक दी।
पवेलियन मैदान में चल रहे टूर्नामेंट में शनिवार को सिटी यंग्स व जिप्सी यंग्स के बीच पहला सेमीफाइनल खेला गया। खेल के छठे मिनट में सिटी यंग्स के फारवर्ड मोंटी ने गोल दागकर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। 37वें मिनट में भूपेश ने गोल दाग बढ़त को 2-0 कर दिया। 72वें मिनट में राकेश ने गोल दागकर सिटी यंग्स को 3-0 से जीत दिला दी। सिटी यंग्स के मोंटी का मैन ऑफ द मैच चुना गया। इससे पहले मुख्य अतिथि पूर्व साई फुटबॉल प्रशिक्षक डॉ. एससी नेगी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। गोल्डन एरो एफसी व उज्जल एफसी के बीच खेला गया।
दूसरा सेमीफाइनल संघर्षपूर्ण रहा। पहले हाफ में दोनों टीमों ने कई मूव बनाए, लेकिन किसी को भी गोल करने में सफलता नहीं मिली। मध्यांतर के बाद भी दोनों टीमों ने बराबरी का खेल दिखाया। 62वें मिनट में गोल्डन एरो एफसी के फारवर्ड अनूप ने बेहतरीन गोल दागकर टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी, जो निर्णायक साबित हुई। गोल्डन एरो एफसी के संजय राणा को मैन ऑफ द मैच चुना गया। रविवार को टूर्नामेंट में सिटी यंग्स व गोल्डन एरो एफसी के बीच खिताबी भिड़ंत होगी।