–द्वितीय कर्नल आरसी शर्मा मेमोरियल दून सॉकर कप-2022
देहरादून।
द्वितीय कर्नल आरसी शर्मा मेमोरियल दून सॉकर कप-2022 में गोल्डन एरा एफसी ने कड़े संघर्ष में ठाकुरी एफसी को 2-1 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। दूसरे मैच में सिटी यंग्स ने एनसीएफसी मसूरी को 4-0 से हराया।
पवेलियन मैदान में चल रहे टूर्नामेंट में बुधवार को गोल्डन एरो एफसी व ठाकुरी एफसी के बीच पहला मैच खेला गया। खेल के 16वें मिनट में गोल्डन एरा एफसी के फारवर्ड अनूप ससी ने थ्रू पास पर फर्राटा लगाते हुए शानदार गोल दाग टीम को 1-0 से आगे कर दिया।
मध्यांतर के बाद ठाकुरी एफसी ने बराबरी पर आने के प्रयास तेज कर दिए। 39वें मिनट में ठाकुरी एफसी को विपक्षी डी के बाहर फ्री किक मिली। टीम के फारवर्ड सागर ने बेहतरीन शॉट लगाते हुए गोल दागकर मैच 1-1 से बराबर कर दिया। 65वें मिनट में गोल्डन एरो एफसी को विपक्षी डी के बाहर फ्री किक मिली। संजय राणा की लगाई शॉट पर विपक्षी गोलकीपर से डिफलेक्ट हुई बॉल पर फारवर्ड सुदीप ने हेडर लगाते हुए गोल कर गोल्डन एरो एफसी को 2-1 से जीत दिला दी। वरिष्ठ फुटबॉलर जगमोहन सिंह रावत ने गोल्डन एरो एफसी के अनूप को मैन ऑफ द मैच ट्रॉफी प्रदान की। दूसरा मैच सिटी यंग्स व एनसीएफसी मसूरी के बीच खेला गया।
19वें मिनट में सिटी यंग्स के फारवर्ड मोंटी ने गोल दागकर टीम का खाता खोला। 27वें व 33वें मिनट में भूपेश सिंह ने गोल दागते हुए बढ़त को 3-0 कर दिया। 53वें मिनट में अक्षय ने गोल करते हुए सिटी यंग्स को 4-0 की निर्णायक बढ़त दिला दी।
वरिष्ठ फुटबॉलर एसपी जोशी ने सिटी यंग्स के भूपेश सिंह को मैन ऑफ द मैच पुरस्कार प्रदान किया। आयोजन समिति के अध्यक्ष अर्जुन शर्मा ने बताया कि वीरवार से टूर्नामेंट में क्वार्टर फाइनल मुकाबले शुरू होंगे। पहला क्वार्टर फाइनल जिप्सी यंग्स व प्रेरणा एफसी और दूसरा क्वार्टर फाइनल स्पोर्ट्स हॉस्टल एफसी व उज्जल एफसी के बीच खेला जाएगा।