• Thu. Jan 15th, 2026

उत्तराखंड के 7 केंद्रों पर लगेगा पासपोर्ट मेला, मिलेगी यह सुविधा,

देहरादून।
अगर आप भी अपना पासपोर्ट बनाने की सोच रहे है तो यह आपके लिए अच्छी खबर है। दरअसल क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय देहरादून की ओर से अहम फैसला लिया गया है। जिसके तहत अब तीन दिसंबर से शनिवार को हाथीबड़कला देहरादून सहित अल्मोड़ा, नैनीताल, काठगोदाम, रुड़की, रुद्रपुर और श्रीनगर के छह पोस्ट ऑफिस में पासपोर्ट सेवा केंद्र में पासपोर्ट मेला आयोजित किया जाएगा।

मेले में ऑनलाइन आवेदन के साथ ही अपॉइंटमेंट सीट के साथ आना होगा। आवेदकों को सामान्य श्रेणी और तत्काल क्षेणी के अंर्तगत आवेदन को ऑनलाइन करना होगा।

यह व्यवस्था 3 दिसंबर शनिवार से शुरू हो रही है। इससे पहले शनिवार के दिन पासपोर्ट कार्यालय में ऑफ रहता था, लेकिन अब मेला फिलहाल दिसंबर महीने के हर शनिवार को लगेगा।
आवेदक को पासपोर्ट सेवा केंद्र आने से पहले अपना आवेदन ऑनलाइन माध्यम से वेबसाइट www.passportindia.gov.in पर लॉग इन कर आवेदन पत्र भरकर और पासपोर्ट फीस का भुगतान ऑनलाइन जमा कराने के बाद अप्वाइंटमेंट मिलेगा ।

क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी विजय शंकर पांडेय ने बताया कि देहरादून के अलावा प्रदेश के 7 पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्रों पर दिसंबर के प्रत्येक शनिवार को पासपोर्ट मेला लगाया जाएगा। पासपोर्ट अप्वाइंटमेंट साइकिल लंबी हो गई है उसे कम करने के मकसद से ये पहल की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *