• Tue. Dec 24th, 2024

4/5 गोर्खा राइफल्स (फ्रंटियर फ़ोर्स) के पूर्व सैनिकों ने दी श्रद्धांजलि

देहरादून ।

4/5 गोर्खा राइफल्स (फ्रंटियर फ़ोर्स) के पूर्व सैनिकों द्वारा शहीद ले.कर्नल आई बीएस बावा , महावीर चक्र (मरणोपरांत) के स्मारक इंदर बावा मार्ग ,राजपुर रोड़ देहरादून पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही मेजर एनजे डी सिंह,वीर चक्र (मरणोपरांत) साथ में ओप्रेसन पवन में शहीद 28 जे सी ओ, जवानों को भी श्रद्धांजलि अर्पित की।

कैप्टन वाई बी थापा की ओर से ऑपरेशन पवन के इतिहास से सबको अवगत कराया गया। कर्नल एस सी थपलियाल तथा कर्नल उपेन्द्र सिंह ने ले.कर्नल बावा के साथ बिताये समय को याद किया।

इस अवसर पर कर्नल एस सी थपलियाल, के.आर एस थापा, के. वाई बी थापा ,सु.सी बी गुरुंग, सु.ए बी गुरुंग,के. अशोक गुरुंग, सु.आर एस राणा,सु. शिवराज थापा, सु.डी बी थापा , सत्य थापा,बी बी थापा, श्याम थापा, दीपेश थापा, एच बी राना , राजेश गुरुंग ,गणेश थापा, फ्रैंड्स वेलफेयर एसोसिएशन से कर्नल उपेन्द्र सिंह , पीसी कपूर , पीजे एस बेदी , आरके श्रीवास्तव मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *