• Mon. Dec 23rd, 2024

गोर्खा डेमोक्रेटिक फ्रंट ने धूमधाम से मनाया 44 वाँ स्थापना दिवस

देहरादून।

गोर्खा डेमोक्रेटिक फ्रंट (पंजी०) ने अपना 44वाँ स्थापना दिवस समारोह का आयोजन गोर्खाली सुधार सभा के मानेकशाॕ सभागार में किया।
सर्वप्रथम आज के मुख्य अतिथि कर्नल एस०एस० कुँवर , जी डी एफ के अध्‍यक्ष सूर्य विक्रम शाही , कर्नल जीवन कुमार क्षेत्री , कर्नल विक्रम सिंह थापा, कमल थापा ने दीप प्रज्वलित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया।


अध्‍यक्ष सूर्य विक्रम शाही ने सभी उपस्थित महानुभावजनों को स्थापना दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए जी डी एफ के संक्षिप्त इतिहास के सम्बंध में जानकारी दी । उन्होंने यह भी बताया कि जी डी एफ उत्तराखण्ड का महत्वपूर्ण राजनैतिक दल है जिसने अपने स्तर पर चुनाव में भाग लेकर अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है।
जी डी एफ सर्व समाज, सर्व जाति एवं सर्व संस्कृति के लिए कार्य करती आ रही है । फ्रंट सदैव जनहित के मुद्दों को सरकार के सम्मुख रखने में प्रयासरत है। भविष्य में भारत दुनिया का सर्वश्रेष्ठ देश होगा।

सनातन धर्म , संस्कृति, सर्वधर्म सद्भाव से जोड़कर विश्व गुरू के रूपमें पहचान बनाने हेतु जी डी एफ का सहयोग एवं योगदान रहेगा। स्थापना दिवस पर सांस्‍कृतिक कार्यक्रम भी हुए जिसमे छोटी बालिकाओं की सरस्वती वंदना, अनुष्का थापा के लोकनृत्य , मीना जी के नृत्यएवं मनीषा आले आशीष ठाकुर के गीतों ने मंत्रमुग्ध किया। कार्यक्रम का सफल संचालन सचिव देविन शाही ने किया।


आयोजन में टेकू मगर , प्रमिला खत्री, मीनू आले , विनय गुरूंग, उर्मिला तामंग, आशु मगर, सोना केसी , पुष्पा क्षेत्री , सुरेंद्र थापा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *