• Mon. Dec 23rd, 2024

ध्रुव नेगी पुरुष एकल जबकि अदिति भट्ट बनी महिला एकल विजेता

उत्तराखंड राज्य सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप -2022

ध्रुव रावत व शशांक छेत्री की जोड़ी ने जीता पुरुष युगल ख़िताब तथा दिव्यांशी शर्मा व रागेश्री ने जीता महिला युगल

देहरादून।

17 से 21 अगस्त तक देहरादून में चल रहे उत्तराखंड राज्य सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में ध्रुव नेगी पुरुष एकल विजेता जबकि अदिति भट्ट ने महिला एकल का खिताब अपने नाम किया। इसके साथ ही ध्रुव रावत व शशांक छेत्री की जोड़ी ने जीता पुरुष युगल ख़िताब तथा दिव्यांशी शर्मा व रागेश्री ने जीता महिला युगल का खिताब।

रविवार को समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में खेल मंत्री माननीय रेखा आर्य शामिल हुई।
पुरुष एकल के फाइनल में देहरादून के ध्रुव रावत ने ने देहरादून के ही अंश नेगी को हराया I

अल्मोड़ा के शिवम् मेहता व पिथोरागढ़ के भावेश पाण्डेय को कांस्य पदक मिला I

महिला एकल के फाइनल में अल्मोड़ा की अदिति भट्ट ने देहरदुन की दिव्यांशी शर्मा को हराया I

अल्मोड़ा की अवंतिका पाण्डेय व देहरादून की सिध्धि रावत को कांस्य पदक मिला I

पुरुष युगल के फाइनल में अल्मोड़ा के ध्रुव रावत व देहरादून के शशांक शेत्री की जोड़ी ने नैनीताल के हिमांशु तिवारी व देहरादून के शोहेल अहमद की जोड़ी को हराया I

पुरुष युगल मैं देहरादून के सक्ष्यम भट्ट व पौड़ी के शौर्य पन्त व पौड़ी के शिरीष बिष्ट व पिथारागढ़ के भावेश पाण्डेय को कांस्य पदक मिला को कांस्य पदक मिला I

महिला युगल के फाइनल में देहरादून के दिव्यांशी शर्मा व रागेश्री ने अल्मोड़ा के हिमांशी रावत व स्नेहां रजवार की जोड़ी को हराया I

मिश्रित युगल के फाइनल मैं अल्मोड़ा के ध्रुव रावत व अदिति भट्ट की जोड़ी ने देहरादून की जोड़ी सोहेल अहमद व रागेश्री की जोड़ी को हराया I

अल्मोड़ा के चयनित जोशी व देहरादून की अन्या चौहान व देहरादून के सुर्याक्ष्य रावत व आन्या बिष्ट की जोड़ी को कांस्य पदक मिला I

खेल मंत्री रेखा आर्य। के पुरुस्कारने वितरण कर खिलाडिओं का मनोबल बढाया I उन्होंने कुछ देर उत्तराँचल राज्य बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष डॉ अलकनंदा अशोक के साथ सुन्दर प्रदर्शनी मैच खेलकर खिलाडिओं को प्रोत्साहित किया I

समापन के अवसर पर उत्तराँचल राज्य बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष डॉ अलकनंदा अशोक , आब्जर्वर डी के सेन , चेयरमैन आयोजन समिति राकेश डोभाल ,आयोजन सचिव हरीश जोशी , चीफ रेफ़री दीपक रावत ,पुनीता नगलिया , दिनेश शर्मा , जिला सचिव नवनीत शेटी , डिप्टी खेल निदेशक धर्मेन्द्र भट्ट .जिला खेल अधिकारी सैफाली गुरंग , नैनीताल जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष रितेश बिष्ट ,सचिव बीएस मनकोटी, नरेन्द्र भूटानी तमाम खेल प्रेमी व खिलाड़ी मौजूद थे I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *