• Tue. May 13th, 2025

वार्षिक अधिवेशन में कर्नल विक्रम थापा बने अध्यक्ष

देहरादून।

बलभद्र खलंगा विकास समिति नालापानी देहरादून के 48वें वार्षिक अधिवेशन में सेवानिवृत्त कर्नल विक्रम थापा को अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया।

रविवार को दुर्गा मंदिर रायपुर में समिति का अधिवेशन शुरू हुआ। सर्वप्रथम विगत एक वर्ष में दिवगंत हुए पुण्य आत्माओं की शांति हेतु दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की । समिति की उपाध्यक्षा विनय गुरूंग ने अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया। महासचिव प्रभा शाह ने विगत वर्ष के कार्य एवं उपलब्धियों से अवगत कराया।
कोषाध्यक्ष शशिकांत शाही ने विगत एक वर्ष के आय व्यय का सम्पूर्ण लेखाजोखा पढ़कर सुनाया।

इस अवसर पर गोर्खाली सुधार सभा के पुनः निर्वाचित अध्‍यक्ष पदम सिंह थापा एवं शाखाध्यक्षों को सम्मानित भी किया गया।

बलभद्र खलंगा विकास समिति के वर्तमान अध्‍यक्ष दीपक कुमार बोहरा ने अस्वस्थ होने के कारण अपने पद से त्यागपत्र देने पर समिति ने सर्वसम्मति से कर्नल विक्रम थापा को नया अध्‍यक्ष चुना। सभी ने नवनिर्वाचित अध्‍यक्ष कर्नल विक्रम थापा को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने सभी का आभार प्रकट करते हुए समिति एवं समुदाय हितार्थ कार्य करने का विश्वास दिलाया।

इस अवसर पर कर्नल सीबी थापा , कर्नल डीएस खड़का, रामसिंह थापा,श्री नरेंद्र गुरूंग शशिकांत शाही एड, विनित भोसाल एडवोकेट जया क्षेत्री, कै.आरएस थापा, कै. डीएस भंडारी, कै.गोपाल राना, दीपक कार्की, प० गोविंद प्रसाद पंथी, विनोद गिरि, राकेश उपाध्याय, सुख बहादुर क्षेत्री, मदन सिंह क्षेत्री, भीम बहादुर क्षेत्री, बीपी शर्मा, उषा उनियाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *