• Tue. Dec 24th, 2024

लखीमपुर खीरी हिंसा मामला: उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत गिरफ्तार

उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत गिरफ्तार
हिंसा के विरोध में एसएसपी कार्यालय पर पहुंचे थे धरना देने।

देहरादून। उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी हिंसा घटना का व्यापक असर देखने को मिल रहा है। एक तरफ जहाँ किसान इस पूरी घटना से आक्रोशित है, वहीं दूसरी तरफ विपक्षी दल भी किसानों का समर्थन कर बीजेपी सरकार को घेरने की कोशिस में जुट गए हैं।

कार्यकर्ताओं के साथ धरना देने पहुंचे पूर्व सीएम

इसी कड़ी में सोमवार को हिंसा के विरोध और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत धरना देने पहुंचे। लेकिन धरने से पहले ही पुलिस ने सैकडों कार्यकर्ताओं के साथ हरीश रावत को गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले किसानों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने घंटाघर पर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।

आपको बता दें कि रविवार को लखीमपुर खीरी के तिकोनिया क्षेत्र में भड़की हिंसा में चार किसानों सहित 8 लोग मारे गए। आरोप है कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा की कार से प्रदर्शन कर रहे किसानों को रौंद दिया गया था, जिससे चार किसानों की मौके पर ही मौत हो गई। जिसके बाद इलाके में हिंसा भड़क गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *