• Sat. Apr 19th, 2025

बिमला देवी बनीं गोर्खाली सुधार सभा की इंद्रानगर गल्जवाड़ी शाखा की अध्‍यक्षा


देहरादून।
गोर्खाली सुधार सभा की इंद्रानगर गल्जवाड़ी शाखा अध्‍यक्ष एवं उपाध्यक्ष का चुनाव “पूर्व सैनिक सामुदायिक भवन” में सम्पन्न हुआ। जिसमें बिमला देवी गोर्खाली सुधार सभा की इंद्रानगर गल्जवाड़ी शाखा की अध्‍यक्षा निर्वाचित हुई।

शुक्रवार को गोर्खाली सुधार सभा की मीडिया प्रभारी प्रभा शाह ने अवगत कराया कि सभा की चुनाव समिति ने शांतिपूर्ण वातावरण में चुनाव सम्पन्न कराये। शाखा में अध्यक्ष पद हेतु दो प्रत्याशी बिमला देवी एवं मोनिका गुरूंग के बीच और उपाध्यक्ष पद हेतु शोवा अधिकारी एवं राखी गुरूंग के बीच सीधी टक्कर थी।
चुनाव समिति के अध्‍यक्ष नीरज कुमार थापा एड०, विनीत भोसाल एड०,एवं राजेश मल्ल ने बताया कि प्रात: ठीक 10:30 बजे से मतदान प्रारंभ हो गया था। खराब मौसम के बावजूद क्षेत्रवासियों में चुनाव के प्रति भारी उत्साह दिखा। सभीने मतदान प्रक्रिया में चुनाव समिति का सहयोग भी किया और सौहार्दपूर्ण वातावरण में चुनाव सम्पन्न कराये।
सायं 4:00 बजे मतदान सम्पन्न हुए।
अध्यक्ष पद हेतु कुल मतदान 425 हुआ।
अध्यक्ष पद हेतु बिमला देवी को 241मत प्राप्त हुए और मोनिका गुरूंग को 148 मत प्राप्त हुए।
अवैध मतों की संख्या 36 रही |
बिमला देवी जी ने मोनिका गुरूंग को 93 मतों से मात देकर वे इंद्रानगर गल्जवाड़ी शाखा अध्‍यक्ष बनीं।
उपाध्यक्ष पद पर कुल मतदान 424 हुआ।
शोवा अधिकारी को कुल 229 मत प्राप्त हुए और राखी गुरूंग को कुल 163 मत मिले । अवैध मतों की संख्या 32 रही।
उपाध्यक्ष पद पर शोवा अधिकारी ने
राखी गुरूंग को 66 मतों से हरा कर इंद्रानगर गल्जवाड़ी शाखा उपाध्यक्ष पद पर कब्जा किया।
चुनाव समिति ने विजयी प्रत्याशी अध्‍यक्षा बिमला देवी और उपाध्यक्ष शोवा अधिकारी को शुभकामनाएं दीं । इस दौरान शंकर थापा, पदम शाही, एचबी राना, बिमला थापा, डम्मर सिंह थापा, कविता गुरूंग आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *