देहरादून। आर्य समाज धामावाला का तीन दिवसीय वेद प्रचार महोत्सव रविवार को हर्सोल्लास के साथ संपन्न हुआ। अंतिम दिन मुख्य वक्ता आचार्य संजय याजिक ने वेद मंत्रो के माध्यम से ईश्वर के वास्तविक रूप को जानने की प्रेरणा दी। वहीं फरीदाबाद से पधारे भजनोपदेशक प्रदीप शास्त्री और ढोलक वादक राजवीर आर्य ने भजनों के माध्यम से ऋषि दयानंद सरस्वती की गाथा और गीतों का सुंदर वर्णन किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता आचार्य संजय याजिक ने बताया कि ईश्वर एक सर्वव्यापक सर्वशक्तिमान सत्ता है, जो इस संसार का सृजन, पालन और संहार करता है। कहा कि स्वार्थ एवं अभिमान त्याग की भावना से पवित्रता प्राप्त होती है।
इस दौरान ज्ञान चंद गुप्ता, प्रेम प्रकाश, कुंवर सिंह आर्य, आचार्य विद्यापति शास्त्री, सुधीर गुलाटी, अशोक नारंग, नारायण दत्त पांचाल, नवीन भट्ट, ममता आर्य, प्राणनाथ खुल्लर, धीरेंद्र मोहन, कमला नेगी, सतीश चंद, आदर्श कुमार अग्रवाल आलोक कुंअर राम बाबू सैनी आदि मौजूद रहे।