• Tue. Dec 24th, 2024

अमर शहीद श्रीदेव सुमन के बलिदान दिवस पर किया वृक्षारोपण

देहरादून।


अमर शहीद श्रीदेव सुमन के बलिदान दिवस 25 जुलाई 2022 पर अखिल गढ़वाल सभा देहरादून द्वारा सभा की भूमि इंदरपुर नवादा में एक वृहद वृक्षारोपण किया गया।इस दौरान पेड़ों की उचित देखभाल का संकल्प लिया गया।

सोमवार को कार्यक्रम में सभा के अध्यक्ष रोशन धस्माना ने कहा कि सभा की भूमि पर एक सामुदायिक भवन बनाए जाए। जिससे समाज के हर वर्ग को इसका फायदा मिले। मेयर सुनील उनियाल गामा, विधायक डोईवाला बृज भूषण गैरोला, क्षेत्रीय पार्षद सुशीला रावत, केदारपुर पार्षद दर्शन लाल बिंजोला एवं सभा के वरिष्ठ सदस्यों द्वारा वृक्षारोपण किया गया। जिसमें फलदार वृक्ष, लीची, आम, अमरूद, जामुन के साथ नीम नींबू इत्यादि के पेड़ लगाए गये।

कार्यक्रम में मेयर सुनील उनियाल गामा ने अमर शहीद श्रीदेव सुमन को श्रद्धा सुमन अर्पित किए और सभा के वृक्षारोपण कार्यक्रम पर सभी सदस्यों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि पेड़ लगाने के साथ-साथ पेड़ों की देखभाल करना भी बहुत जरूरी है ताकि जितनी मेहनत से हम सब मिलकर पेड़ लगा रहे है उतना पेड़ का जीवित रहना भी जरूरी है।

कार्यक्रम में डोईवाला विधायक बृज भूषण गैरोला ने कहां की आज मुझे पहली बार सभा की भूमि इंदरपुर नवादा में महान क्रांतिकारी श्रीदेव सुमन के बलिदान दिवस पर वृक्षारोपण करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। मैं अमर शहीद श्रीदेव सुमन को शत शत नमन करता हूं और सभा को वृक्षारोपण जैसे पुनीत कार्य के लिए बधाई देता और साथ ही सभा आगे भी निरंतर समाज के लिए ऐसे ही कार्य करते रहे।

क्षेत्रीय पार्षद सुशीला रावत ने सभी आभार व्यक्त किया। साथ ही आश्वासन दिया कि आज जितने भी पेड़ लगाए जा रहे हैं उनकी देखभाल की जिम्मेदारी हम सब मिलकर करेंगे।


इस अवसर पर सभा के उपाध्यक्ष निर्मला बिष्ट, महासचिव गजेंद्र भंडारी, कोषाध्यक्ष संतोष गैरोला, सांस्कृतिक सचिव पंडित उदय शंकर भट्ट, संगठन सचिव डॉ सूर्य प्रकाश भट्ट, प्रचार सचिव अजय जोशी, महिला कल्याण सचिव संगीता ढौडियाल, कार्यकारिणी सदस्य द्वारिका बिष्ट, लक्ष्मी बहुगुणा, दिनेश सकलानी, दयानंद सेमवाल, सभा के वरिष्ठ सदस्य पूर्व आईजी सत्य शरण, दर्शन लाल बिंजोला पार्षद केदारपुर, कोठियाल, ओपी सकलानी, सुलोचना भट्ट, कैलाश तिवारी, हेमलता नेगी, कैलाश रमोला, राज मोहन सिंह रावत, आशीष गुसाईं, बीएस पाल, गिरीश चंद् डियैडी, राजेंद्र सिंह बिष्ट, श्रीमती जयश्री रावत, यशवंत सिंह रावत, बीरा रावत, सुजान सिंह भंडारी अजय आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *