• Tue. Dec 24th, 2024

नागेश्वर मंदिर डाकरा में भजन एवं भंडारे का भव्य आयोजन


देहरादून।


सावन के पवित्र पावन माह में सिद्धपीठ नागेश्वर महादेव मंदिर डाकरा में श्री सत्य साईं बाबा सेवा दल द्‍वारा साँई भजन और साँई भंडारे का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियो ने भजन एवं भण्डारे के प्रसाद का आनंद लिया।

गुरुवार को नागेश्वर मंदिर के महंत योगी विश्वनाथ महाराज ने बताया कि यह मंदिर प्राचीन सिद्धपीठ है। सावन माह में देवों के देव महादेव की पूजा अर्चना एवं जलाभिषेक हेतु प्रतिदिन शिवभक्तों काी उपस्थिति लगी रहती है । शिवभक्त इस पूरे श्रावण माह में इस मंदिर में चल रहे महाशिव पुराण कथा का प्रवचन के श्रवण का आनंद भी लेते हैं।

आज के भजन एवं भंडारे के आयोजन में साँई भक्त एडवोकेट नीरज कुमार थापा, सपना थापा, लता, मीना थापा, मधु क्षेत्री, कविता क्षेत्री, सीत्तू थापा, बबीता गुप्ता सभी ने अपना सहयोग एवं श्रमदान दिया।

आज इस आयोजन के अवसर पर विष्णु प्रसाद गुप्ता, राजमती राई, श्रीमती जया गुरूंग , प्रभा शाह , राजेंद्र शाह, संध्या राई, निर्मला, हरिकला एवं सैकड़ों भक्तों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *