• Tue. Dec 24th, 2024

गोर्खाली सुधार सभा कार्यकारिणी का चुनाव 7 अगस्त को

देहरादून। गोर्खाली सुधार सभा की नई कार्यकारिणी के चुनाव 7 अगस्त को होंगे। सभा के चुनाव समिति के अध्यक्ष एडवोकेट नीरज थापा, एडवोकेट विनीत भुसाल एवं राजेश मल्ल ने आगामी 07 अगस्त 2022 को चुनाव तिथि की घोषणा की।

उन्होंने बताया कि नामांकन फार्म वितरण:- 18/19 जुलाई, नामांकन फार्म जमा:- 20 जुलाई, नामांकन फार्म की जाँच:- 21अगस्त, आपत्ति/ निस्तारण :- 23 अगस्त, नाम वापसी :- 23 जुलाई 2022, प्रत्याशी फाइनल लिस्ट:- 24 जुलाई,, मतदान:- 07 अगस्त सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक होंगे। इसी दिन मतगणना एवं परिणाम आएंगे। शपथ ग्रहण समारोह 08अगस्त को सुबह 11 बजे संपन्न होगा।

इससे पहले गोर्खाली सुधार सभा का केंद्रीय वार्षिक अधिवेशन का आयोजन गोर्खाली सुधार सभा के मानेकशाॕ सभागार मे सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ |

सभा के अध्यक्ष पदम सिंह थापा ने सभी उपस्थित महानुभावजनों का स्वागत अभिनंदन किया। महामंत्री गोपाल क्षेत्री ने वर्षभर के कार्य एवं उपलब्‍धियों एवं आगामी योजनाओं के विषय में विस्तार से अवगत कराया। कोषाध्यक्ष प्रदीप ने आय- व्यय का लेखा -जोखा पढ़कर सुनाया।

मीडिया प्रभारी प्रभा शाह ने बताया कि इस वर्ष गोर्खाली सुधार सभा की वर्तमान कार्यकारिणी का कार्यकाल अगस्त माह में समाप्त होना है और नई कार्यकारिणी हेतु अगस्त -2022 में चुनाव होने हैं इसके बाद वार्षिक अधिवेशन के अनुमोदन पर सभा की चुनाव समिति के *अध्यक्ष एडवोकेट नीरज थापा, एडवोकेट विनीत भुसाल एवं श्री राजेश मल्ल ने चुनाव की घोषणा की।

इस अवसर पर सभा की समस्त कार्यकारिणी , समस्त शाखा अध्‍यक्ष, व सहयोजित सदस्य , पूर्वराज्यमंत्री,लै.टीडी भूटिया , सभा के पूर्व अध्यक्ष कर्नल सीबी थापा , वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजन क्षेत्री, उपाध्यक्ष पूजा सुब्बा, कर्नल डीएस खड़का, जितेंद्र खत्री,दीपक कार्की , कै०आर एस थापा, विष्णु प्रसाद ढकाल, विनय गुरूंग, कर्नल माया गुरूंग चौधरी ,राजीव गुरूंग , दीपक राई , संजय खत्री सुनीता क्षेत्री, माया पँवार संध्या थापा ,ज्योति कोटिया, निर्मला थापा मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *