देहरादून।
प्रताप नगर विधायक विक्रम सिंह नेगी ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल पर बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष रहते हुए वित्तीय अनियमितता के आरोप को निराधार बताया है। उन्होंने कहा कि यह राजनीति से प्रेरित है ।बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल पर जो आरोप मंदिर समिति के सदस्य ने लगाए हैं वह पूर्ण रूप से निराधार है।
उन्होंने कहा कि टिहरी के लोग गणेश गोदियाल के आभारी हैं जिन्होंने टिहरी की पहचान गणेश प्रयाग जो कि प्रथम प्रयाग है और टिहरी बांध की झील में जलमग्न हो गया था उसे ग्रामसभा जलवाल गांव के नीचे व भागीरथी एवं भिलंगना संगम के ठीक ऊपर स्थापित करने के लिए बद्रीनाथ मंदिर समिति द्वारा गणेश जी व गंगा जी का भव्य मंदिर बनाने के लिए स्वीकृति दी ।
इसके अलावा उन्होंने 700000 की धनराशि 2 किलोमीटर सड़क बनाने के लिए दिए गए। वर्तमान में 1 किलोमीटर कच्ची सड़क 25 लाख रुपए में पीडब्ल्यूडी बनाती है, जबकि 2 किलोमीटर सड़क 7 लाख में गणेश मंदिर तक बनाई गई और शेष धनराशि आज तक नहीं दी गई है। शेष 15 नाली सरकारी भूमि बद्रीनाथ मंदिर समिति को तत्काल हस्तांतरित कर दी गई थी।
उन्होंने बद्रीनाथ मंदिर समिति से अनुरोध किया हैं कि शेष धनराशि शेष कार्यों में खर्च की जाए ।
मंदिर समिति को 20 नाली एवं 26 नाली भूमि हस्तांतरित हुए 6 साल से अधिक समय हो गया है। मंदिर समिति से अनुरोध है कि उपरोक्त कार्यो के निर्माण हो धनराशि स्वीकृत करने का कष्ट करें।
मंदिर समिति को धन्यवाद देना चाहूंगा कि इस वर्ष के बजट में उन्होंने गणेश प्रयाग का प्रावधान दिया है। उम्मीद करते हैं कि पहले वह शेष धनराशि एवं निर्माण कार्य को पूरा करेंगे।