• Wed. Dec 25th, 2024

प्रत्येक राशनकार्ड धारक को एक यूनिक राशनकार्ड नंबर मिलेगा: रेखा आर्य

खाद्य विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में व्यवस्थाओं पर नाराज हुईं खाद्य मंत्री रेखा आर्या,बैठक में डीएसओ को लगाई फटकार

कैबिनेट मंत्री ने लाभार्थियों को किया उज्ज्वला योजनांतर्गत निःशुल्क गैस का वितरण

नई टिहरी।
कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य शुक्रवार को नई टिहरी में आयोजित ‘सुविधाजनक राशन कार्ड एवं उज्जवला योजना’ के तहत नि:शुल्क गैस कनेक्शन वितरण कार्यक्रम में शामिल हुई। इस दौरान उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और उज्जवला गैस कनेक्शन के 9 लाभार्थियों को गैस कनेक्शन और 25 लोगों को राशन कार्ड वितरित किए।

कार्यक्रम का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके बाद जिला पूर्ति अधिकारी अरुण वर्मा ने टिहरी जिले में प्रचलित राशनकार्ड और वितरित राशनकार्ड के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले में अभी तक 143979 राशनकार्ड प्रचलित है जिसमे से 84279 राशकार्डो को वितरित किया जा चुका है।

व्यवस्थाओ से नाराज हुईं मंत्री तो जिला पूर्ति अधिकारी को लगाई फटकार

कार्यक्रम के शुरुवात में खाद्य मंत्री रेखा आर्या व्यवस्थाओं से नाखुश दिखीं जिस पर उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को जमकर फटकार लगाई। खाद्य मंत्री ने नाराजगी जताते हुए कहा कि यह कोई समीक्षा बैठक नही आहूत की जा रही है जिसे की हम बंद कमरे में कर रहे हैं। यह आम जनता के लिए कार्यक्रम है ,इस कार्यक्रम से आम व्यक्ति को लाभ पहुंचना है ऐसे में इस कार्यक्रम को किसी अन्य जगह पर किया जाना उचित रहता। खाद्य मंत्री ने जिलापूर्ति अधिकारी को आगे से इस तरह की घटना को दोबारा ना दोहराए जाने की चेतावनी दी।

अपने संबोधन में रेखा आर्या ने कहा कि उनके द्वारा “अपात्र को ना व पात्र को हां”अभियान चलाया गया जिसका की पूरे प्रदेश में हर किसी ने सराहना की। बताया कि 30 जून तक चले इस अभियान में अभी तक 91 हजार से अधिक राशनकार्ड सरेंडर हो चुके हैं जिन्हें की अब पात्र व्यक्तियों को बाटे जाने का कार्य शुरू किया जाएगा।

उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया कि जिस गांव के व्यक्ति का कार्ड सरेंडर हुआ है तो उस कार्ड को उसी गांव के पात्र व्यक्ति को दिया जाए। यदि उस गाँव मे कोई पात्र व्यक्ति नही है तब अन्यत्र दिया जाए।

बताया कि “अपात्र को ना और पात्र को हां” अभियान के तहत 30 जून 2022 तक अंत्योदय अन्न योजना के 7899,प्रथमिक परिवार के 56,788 एवं राज्य खाद्य योजना के 26,890 सहित कुल 91,577 राशनकार्ड सरेंडर हुए हैं ।

नवीन सुविधाजनक (पी.वी.सी.) कार्ड की यह है खासियत

नवीन राशनकार्ड क्यू. आर.कोड. के साथ सुविधाजनक है।

प्रत्येक राशनकार्ड धारक को एक यूनिक राशनकार्ड नंबर मिलेगा।

राज्य में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत अंत्योदय अन्न योजना के 1 लाख 84 हजार ,प्राथमिक परिवार के 12.27 लाख तथा राज्य खाद्य योजना के अंतर्गत 9.90 लाख राशन कार्ड धारक है । इस प्रकार तीनों योजनाओं में लगभग 24लाख राशन कार्ड धारक राज्य में हैं । इन राशनकार्ड धारको में से 12 लाख 85 हजार के करीब नवीन राशनकार्ड उपभोक्ताओं को वितरित किये जा चुके हैं । वहीं कार्यक्रम में आई हुई महिलाओ को खाद्य मंत्री रेखा आर्या ने उज्ज्वला योजनान्तर्गत निःशुल्क गैस वितरित किये।

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत वितरित निशुल्क गैस कनेक्शनों का जनपद वार विवरण

चंपावत – 10691

रुद्रप्रयाग – 7394

उत्तरकाशी – 19694

बागेश्वर – 17525

देहरादून – 48418

नैनीताल – 34844

पौड़ी गढ़वाल – 20384

पिथौरागढ़– 23262

टिहरी– 26007

उधमसिंह नगर – 99033

चमोली 10819

अल्मोड़ा 23381

हरिद्वार 107382

कुल 448798

इस अवसर पर कार्यक्रम में उपायुक्त खाद्य (गढ़वाल मंडल) विपिन कुमार, मुख्य विकास अधिकारी नमामि बंसल, जिला पूर्ति अधिकारी अरुण वर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी बबिता शाह, जिला युवा कल्याण अधिकारी पंकज तिवारी, टिहरी जिला अध्यक्ष विनोद रतूडी, ब्लॉक प्रमुख चंबा शिवानी बिष्ट, ब्लॉक प्रमुख जाखणीधार सुनीता देवी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *