देहरादून। केदारनाथ धाम मंदिर धाम से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। अगर आप भी केदारनाथ धाम मंदिर परिसर में मोबाइल फ़ोन ले जाने की सोच रहे है तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है। बीकेटीसी की ओर से मंदिर परिसर में मोबाइल व इलेक्ट्रॉनिक सामान ले जाने पर रोक लगा दी गई है। मंदिर के अंदर केवल पूजा सामग्री ले जाने की ही अनुमति है।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले मंदिर गर्भग्रह का वीडियो वायरल होने के बाद बदरी केदार मंदिर समिति ने यह फैसला लिया है। समिति के अध्यक्ष अजेंद्र यादव ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद मंदिर में तैनात कर्मचारियों से स्पष्टिकरण मांगा गया है। इस मामले में जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि गर्भग्रह में दर्शनों की अनुमति के बाद कुछ श्रद्धालु मर्यादा का उल्लंघन कर रहे थे। जिसके बाद यह फैसला लिया गया।
इसके अलावा मंदिर समिति के ओर से मुख्य सचिव को एक सुझाव पत्र दिया गया। जिसमें मंदिर से कुछ दूरी पर लॉकर रूम व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कहा गया।