• Wed. Dec 25th, 2024

वार्षिक अधिवेशन में मेघावी छात्र-छात्राओं को प्रदान की छात्रवृत्तियाँ


देहरादून।
गोर्खाली सुधार सभा की मोहब्बेवाला शाखाका वार्षिक अधिवेशन शाखा अध्यक्ष ललित थापा की अध्यक्षता में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ शाखा अध्‍यक्ष ने मुख्य अतिथि केंद्रीय अध्‍यक्ष पदम सिंह थापा, उपाध्यक्ष पूजा सुब्बा , महामंत्री गोपाल क्षेत्री एवं सांस्कृतिक सचिव कै. वाई. बी. थापा का स्वागत अभिनंदन कर किया। इसके बाद उन्होंने शाखा के विगत वर्ष के कार्य एवं आय – व्यय का सम्पूर्ण लेखा जोखा का ब्यौरा दिया।

इस अवसर पर केंद्रीय पदाधिकारियों ने गोर्खाली सुधार सभा के कार्य, उपलब्धियों एवं आगामी योजनाओं के विषयमें विस्तार से अवगत कराया। वहीं
केंद्रीय अध्‍यक्ष पदम सिंह थापा द्वारा शाखा के मेघावी छात्र- छात्राओं हर्षित थापा, सौरभ शर्मा, कायान बोहरा, रौनक थापा सेजल राई, सुशांत थापा को छात्रवृत्तियाँ प्रदान की गईं।

केंद्रीय अध्‍यक्ष पदम सिंह थापा ने शाखा अध्यक्ष ललित थापा एवं शाखा के कार्यों एवं सहयोग की सराहना की एवं भविष्य में भी इसी प्रकार सहयोग की आशा व्यक्त की। इस दौरान उन्होंने शीला देवी को वयोवृद्ध बुजुर्ग सम्मान से सम्मानित किया।

इस अवसर पर शाखा के रतन बहादुर थापा, राम बहादुर तामंग, हर्क बहादुर थापा, जगत बहादुर राना, ईश्वर थापा, सुनील थापा, अनिता शाही, तारा क्षेत्री, पूनम तामंग, श्रीमती रजनी शर्मा, कृपाल राना, वंदना बोरा, मीना थापा, महेंद्र बोहरा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *