• Tue. Dec 24th, 2024

तीलू रौतेली व आंगनबाड़ी सम्मान पुरुस्कार के लिए एक हफ्ते में विज्ञप्ति जारी करने के निर्देश

  • कैबिनट मंत्री रेखा आर्य ने महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों ली बैठक
  • विभागीय सचिव को दिए निर्देश, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की समस्या का जिले स्तर पर हो निस्तारण

देहरादून ।

यमुना कॉलोनी स्थित शासकीय आवास पर कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें महिला सशक्तिकरण विभाग से संबंधित विभिन्न विषयों के ऊपर अधिकारियों के साथ चर्चा की। इस दौरान तीलू रौतेली व आंगनवाड़ी सम्मान पुरुस्कार को लेकर एक हफ्ते में विज्ञप्ति जारी करने के निर्देश दिए।


मंत्री ने बताया कि नंदा गौरा योजना और मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना का लाभ अब आंगनबाड़ी बहनों को भी मिलेगा। वहीं बैठक के दौरान संबंधित अधिकारियों को कहा कि प्रस्ताव तत्काल कैबिनेट में लाया जाये। बैठक में हर साल 08 अगस्त को दिए जाने वाले वीरांगना तीलू रौतेली और आंगनवाड़ी सम्मान पुरुस्कार के बारे में भी चर्चा हुई।

गौरतलब है कि राज्य में उत्कृष्ट व साहसी कार्य करने वाली महिलाओं तीलू रौतेली जबकि आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को भी हर साल पुरुस्कृत किया जाता है।

वही रेखा आर्या ने किराये के भवनों में चल रहे आंगनबाड़ी केंद्रों के बारे में विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि भवनों के बकाया भुगतान में आ रही तकनीकी दिक्कतों को जल्द से जल्द दूर कर ऐसे सभी भवनों का भुगतान कर दिया जाए

इस दौरान बैठक में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के सचिव हरि चंद्र सेमवाल, उपनिदेशक एसके. सिंह, डीपीओ विक्रम सिंह जी, जिला कार्यक्रम अधिकारी अखिलेश मिश्रा मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *