रुड़की। रुड़की नगर निगम के मेयर गौरव गोयल को बीजेपी ने 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। बीजेपी मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने इसकी पुष्टि की है।
गौरतलब है कि काफी समय से रुड़की मेयर का बीजेपी पार्षदों से विवाद सुर्खियों में रह चुका है। वहीं जानकारी के मुताबिक मेयर पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने की बात सामने आ रही है। बीजेपी मीडिया प्रभारी ने पार्टी से निष्कासित करने का पत्र जारी किया है। उन्होंने बताया बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर यह फैसला लिया गया।