• Tue. Dec 24th, 2024

आर्य समाज धामावाला देहरादून का 144 वां स्थापना दिवस हर्षोल्लाष से संपन्न

देहरादून।
आर्य समाज धामावाला का 144 वां स्थापना दिवस भजन संध्या के रूप में रविवार को श्रद्धापूर्ण, हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया । इस दौरान आर्य जगत के प्रसिद्ध भजनोपदेशक कुलदीप आर्य जी, (बिजनौरवाले) और उनके साथियों ने ईश्वर भक्ति के भजनों से वाद्य यंत्रों सहित सभी उपस्थित आर्य जनों को मंत्रमुग्ध कर दिया। पूर्ण वातावरण भक्ति रस में डूबा रहा।

आर्य प्रतिनिधि सभा के प्रधान दयानन्द तिवारी ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देहरादून के विधायक खजान दास एवं मेयर सुनील उनियाल गामा का ओ३म पट्टिका एवं शाल ओढ़ा कर स्वागत किया। विधायक खजान दास व मेयर सुनील गामा जी ने आर्य समाज धामावाला के 144 वे स्थापना दिवस पर बधाई देते हुए आर्य समाज के वैदिक संस्कृति के प्रति योगदान की सराहना की I उन्होंने कहा कि स्वामी दयानन्द सरस्वती जी द्वारा लगाया गया पौधा इसके द्वारा संचालित संस्थाओं श्रद्धानन्द बाल वनिता आश्रम और राम प्यारी आर्य कन्या इण्टर कॉलेज के रूप में अपनी खुसबू बिखेर रहा है I साथ उनकी ओर से आर्य समाज धामावाला के वरिष्ठ सदस्यों को 75 वर्ष पूर्ण करने के उपरांत मेमेंटो और शाल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया I

इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. भूमिजा दीप्ती पंचाल द्वारा लिखित स्वास्थ्य सम्बंधित पुस्तक TIGA TRUSTEERS का विमोचन किया गया I
आर्य समाज धामावाला के प्रधान सुधीर गुलाटी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए आर्य समाज धामावाला के इतिहास पर प्रकाश डाला और पूर्व कर्मठ पदाधिकारियों/कार्यकर्ताओं को श्रद्धांजलि देते हुए उन सब के योगदान की सराहना की I

उन्होंने बताया कि स्वामी दयानन्द सरस्वती जी, आर्य समाज के संस्थापक ने, 14 अप्रैल 1879 को देहरादून की नगरी में पहली बार पदार्पण किया I वह देहरादून 30 अप्रैल 1879 तक रहे I इन दिनों उन्होंने विभिन्न विषयों जैसे नास्तिकता, ईश्वर की सिद्धि, धर्म क्या है, कर्म क्या है, वेद ईश्वरीय ज्ञान है और आर्यावर्त का प्राचीन गौरवपूर्ण इतिहास पर व्याख्यान दिएI अनेकों पढ़े-लिखे हिन्दू, मुस्लिम व ईसाई महर्षि के उपदेशों को सुनते हुए और मनन करते हुए महर्षि के सत्य-प्रियता, विद्वता, अद्भुत तर्क और मानवता के प्रति उनके प्रेम के दीवाने हो उठे I सत्य और धर्म के प्रति अटूट आस्था ने देहरादून के नगरवासियों के उत्साह को इतना उद्वेलित किया कि 29 जून 1879 को देहरादून में आर्य समाज की स्थापना हो गयी I

उन्होंने आर्य समाज धामावाला के वरिष्ठ सदस्यों के ७५ वर्ष पूर्ण होने पर उनके वैदिक संस्कृति के प्रति योगदान की सराहना करते हुए बधाई और स्वस्थ एवं शान्त भविष्य के लिए शुभकामनाये दीं I

कार्यक्रम में आर्य समाज धामावाला के पदाधिकारी, सदस्यों के अतिरिक्त देहरादून जिला की अन्य समाजों के प्रतिनिधि व सदस्य दयानन्द तिवारी जी, प्रधान प्रांतीय सभा, ज्ञान चन्द गुप्ता , उप-प्रधान प्रांतीय सभा, धीरेन्द्र मोहन सचदेव, नारायण दत्त पांचाल, अश्विनी पांचाल, ओम प्रकाश मल्होत्रा, ब्रह्म देव गुलाटी, सुभाष चन्द्र गोयल, सतीश चन्द्र, सुदेश भाटिया, स्नेहलता खट्टर, मृदुला गुलाटी, सुधीर गुलाटी, पवन कुमार आर्य, बसंत कुमार आर्य, प्रताप सिंह रोहिल्ला , शीला गुप्ता , शिमला गुप्ता, संगीता आर्य, कुलभूषण कठपालिआ, नरेश कुमार गर्ग आदि मौजूद रहे।
कार्यक्रम का सञ्चालन नवीन भट्ट मंत्री द्वारा किया गया I आचार्य विद्यापति शास्त्री द्वारा शांति गीत व शांति पाठ के पश्चात् कार्यक्रम का समापन हुआ और सभी आर्यजनों ने ऋषि लंगर का आनन्द उठाया I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *