• Tue. Dec 24th, 2024

गोर्खाली सुधार सभा की रायपुर शाखा के वार्षिक अधिवेशन में वरिष्ठजनों को किया सम्मानित

देहरादून।
गोर्खाली सुधार सभा की रायपुर शाखा का वार्षिक अधिवेशन दुर्गा मंदिर परिसर किद्दूवाला रायपुर में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। अधिवेशन में शाखा के वरिष्ठजनों को पौधे देकर सम्मानित भी किया।

रविवार को अधिवेशन की अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह थापा ने की। उन्होंने मुख्य अतिथि केंद्रीय अध्‍यक्ष पदम सिंह थापा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजन क्षेत्री, उपाध्यक्ष पूजा सुब्बा,महामंत्री गोपाल क्षेत्री , सचिव मधुसूदन शर्मा, प्रबंधक प्रभा शाह एवं सांस्कृतिक सचिव कै वाई बी थापा का स्वागत कर अधिवेशन की शुरुआत की। इसके बाद शाखा के विगत वर्ष के कार्य एवं आय – व्यय का सम्पूर्ण लेखा जोखा का ब्यौरा दिया गया। इस अवसर पर सभा के पूर्व अध्यक्ष कर्नल सीबी थापा, कर्नल विक्रम सिंह थापा, कर्नल अनिल गुरूंग, लता नेपाली, विनय गुरूंग, मोहब्बत सिंह, पूरन गुरूंग ने अपने विचार एवं सुझाव रखे।

केंद्रीय महामंत्री ने गोर्खाली सुधार सभा के कार्य, उपलब्धियों एवं आगामी योजनाओं के विषय में विस्तार से अवगत कराया।

केंद्रीय अध्‍यक्ष पदम सिंह थापा द्वारा मेघावी छात्र- छात्राओं को छात्रवृत्तियाँ प्रदान की गईं। जिनमें अंशिका क्षेत्री, उत्कर्ष बोहरा, तनिष्क शाही, मानस्वी गुरूंग, उर्वशी बोहरा, प्रतीक गुरूंग, संजना गुरूंग शामिल रहे।

केंद्रीय अध्‍यक्ष पदम सिंह थापा ने शाखा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह थापा एवं शाखा के कार्यों एवं सहयोग की सराहना की एवं भविष्य में भी इसी प्रकार सहयोग की आशा व्यक्त की।

इस अवसर पर शाखा के हिमानी गुरूंग , दीपक कुमार बोहरा, पार्षद अनिल क्षेत्री, आकाश शाही, नारायण गिरि, जशोदा थापा, सरिता घले, सुनीता गुरूंग एवं शाखा के वरिष्ठ महानुभाव, मातृशक्तियाँ एवं युवाजन मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *