देहरादून।
स्टूडेंट एसोसिएशन ऑफ फिजीकल थैरेपी (एसएपीटी इंडिया) द्वारा एम्स ऋषिकेश के नवनियुक्त निर्देशक प्रोफेसर मीनू सिंह को श्रीरामचरितमानस पुस्तक भेंट की गई। इस दौरान निर्देशक को हार्दिक बधाई और शुभकामनाऐ प्रेषित उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाऐ दी।
एम्स ऋषिकेश की नवनियुक्त निर्देशक प्रोफेसर मीनू सिंह ने स्टूडेंट असोसिएशन ऑफ फिजीकल थैरेपी (एसएपीटी इंडिया) द्वारा विश्व फिजीयोथेरेपी सप्ताह के अंतर्गत 11 सितंबर 2022 को आयोजित होने वाले प्रथम राष्ट्रीय अधिवेशन “एसएपीटीकोन 2022” के पोस्टर का विमोचन किया। अधिवेशन में देश भर के फिजीयोथेरेपीसट, डाक्टर, नर्सिंग,छात्र व अन्य हेल्थकेयर प्रोफेशनल हिस्सा लेंगे।
इस मौके पर एसएपीटी इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिरुद्ध उनियाल ने निर्देशक महोदया का धन्यवाद व्यक्त किया और कहा कि उन्हे पूर्ण उम्मीद और विश्वास है कि माननीय निर्देशक महोदय के कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन में एम्स ऋषिकेश चिकित्सा के क्षेत्र में नई बुलंदियों को छूएगा।
उन्होने बताया कि 10 सितंबर को वर्कशाप, 11 सितंबर को राष्ट्रीय अधिवेशन व शाम को कोरोना वारियर्स को समर्पित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम पीजीआई चंडीगढ में आयोजित करवाया जाएगा। साथ ही उन्होने सभी हेल्थकेयर प्रोफेशनल से इस अधिवेशन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की।
इस मौके पर हैप्पी शर्मा, अतिरिक्त सचिव, पंकज, सह संयोजक आदि एसएपीटी के सदस्य मौजूद रहे।