• Mon. Dec 23rd, 2024

यशवंत सिन्हा बने विपक्षी दलों के राष्ट्रपति उम्मीदवार

देहरादून। आगामी 18 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्षी दलों ने सर्वसम्मति से यशवंत सिन्हा को उम्मीदवार घोषित किया है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।

गौरतलब है कि इससे पहले विपक्षी पार्टियों ने एनसीपी नेता शरद पंवार, गोपालकृष्ण गांधी और फारुख अब्दुल्ला को भी उम्मीदवार घोषित करने की योजना बनाई थी।

मंगलवार को हुई बैठक में कांग्रेस, राकांपा, तृणमूल, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा), मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा), समाजवादी पार्टी, नेशनल कॉन्फ्रेंस, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम), राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और असम यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) के प्रतिनिधि शामिल हुए। जिसके बाद यशवंत सिन्हा का नाम आगे किया गया।

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि हम विपक्ष के साथ ही बीजेपी और उनके सहयोगी पार्टियों से राष्ट्रपति के रूप में यशवंत सिन्हा का समर्थन करने का आहवान करते है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में विपक्षी पार्टियों की एकता आने वाले समय में और मजबूत होगी। उन्होंने बताया कि देश के धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक ताने बाने को बनाये रखने के लिए योग्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *