देहरादून।
अखिल भारतीय भूतपूर्व सैनिक उज्जवल भविष्य कोष के अर्द्धवार्षिक अधिवेशन में आज रविवार को प्रतिभावान मेधावी गोर्खा छात्र छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति वितरित की गई।
विकासनगर की ऋषिका मल्ल(बीटेक पेट्रोलियम युनिवर्सिटी) आदित्य शाह इंजीनियरिंग(बीटेक-तृतीय वर्ष ग्राफिक एरा) आकाश चन्द (बीटेक प्रथम वर्ष ग्राफिक एरा) आयुष शाह (बीएससी आईटी प्रथम वर्ष ग्राफिक एरा)को कोष के चेयरमैन कर्नल भूपेन्द्र सिंह खत्री की ओर से क मिलाकर 14 मेधावी छात्र छात्राओं को B.tech, P.hd, B.ed, B.sc IT, BBA, BHM के लिए छात्रवृत्ति का चैक प्रदान किया गया।
इस अवसर कोष के वाईस चेयरमैन कर्नल अर्जुन अधिकारी महासचिव कर्नल बिक्रम सिंह क्षेत्री समाज सेवी श्रीमती ज्योति कोटिया, दिनेश खत्री गोर्खाली सुधार सभा विकासनगर के शाखा अध्यक्ष जोगेन्द्र शाह छात्र छात्राओं के अभिभावक आदि मौजूद रहे।