• Tue. Dec 24th, 2024

योग शिक्षकों की नियुक्तियां शीघ्र हो: विक्रम सिंह नेगी


देहरादून। लंबे समय से आंदोलनरत योग प्रशिक्षित बेरोजगार महासंघ का एक प्रतिनिधि मंडल प्रताप नगर विधायक विक्रम सिंह नेगी से मिला और नियुक्ति की मांग की।

इस दौरान विधायक विक्रम सिंह नेगी ने कहा कि उत्तराखंड अनादिकाल से ही योग अध्यात्म तपस्थली रही है यहां प्रति वर्ष लाखों की संख्या में देश विदेश से पर्यटक हमारी प्राचीन संस्कृति योग एवम धरोहर को समझने एवम उसे अपनाने को देवभूमि उत्तराखंड आते हैं। यहां की शांत वादियां ही भरे बुग्यालों प्राकृतिक झीलों की ओर आकर्षित होते हैं।

ऋषिकेश को अंतर्राष्ट्रीय योग की राजधानी एवं योग हब के रूप में भी विकसित किया जा सकता है । लेकिन रोजगार के अभाव में योग शिक्षक दर दर भटक रहे हैं यदि सरकार सकारात्मक पहल करे तो इनकी योग्यता एवं ऊर्जा का उपयोग करते हुए आने वाली पीढ़ी को योग शिक्षा देकर शारारिक मानसिक एवम आध्यात्मिक रूप से स्वस्थ किया जा सकता है। जिससे संबंधित विभागों में नियुक्ति दी जाए ।

योग प्रक्षिशितो ने कहा कि आयुष विभाग शिक्षा विभाग में योग शिक्षकों की कोई नियुक्ति नही की गई जिससे हमें मजबूरन आंदोलन को विवश होना पड़ रहा है ।
इस अवसर पर नवीन सिंह, प्रवीन भंडारी, नितिन पंवार ,वन्दना बिष्ट, नीरज डिमरी आदि मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *