देहरादून।
मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन द्वारा गांधी रोड स्थित जैन धर्मशाला में योग शिक्षकों का सम्मान किया गया । इस अवसर पर मुख्य रूप से मोहित जैन सीए और संगठन के चेयरमैन सचिन जैन रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सचिन जैन ने की। कार्यक्रम में योग शिक्षक ममता आनंद,सीमा जोहर,संजीव चांदना, मोहनलाल विरमानी, स्वरूप सिंह भंडारी, शशिकांत दुबे ,मनोज जायसवाल,सुधीर वर्मा , डॉ रुचि श्रीवास्तव, रंजीता राणा, अजित पवार, डॉ त्रिलोक सैनी , मनोज वर्मा, गीता वर्मा, विपिन जोशी , मुनि वैष्णव जिला प्रभारी पतंजलि योगपीठ कुल मिलाकर 17 योग शिक्षकों को संगठन द्वारा सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मोहित जैन कहा कि करो योग रहो निरोग योग की उत्पत्ति प्राचीन समय में योगियों द्वारा भारत में की गई थी योग का अभ्यास हमें शरीर और मस्तिष्क के चुनाव द्वारा शरीर और मस्तिष्क के अनुशासन को सिखाता है यह एक आध्यात्मिक अभ्यास है जो शरीर और मस्तिष्क के संतुलन के साथ ही प्रकृति के करीब आने के लिए ध्यान के माध्यम से किया जाता है ।
कार्यक्रम का संचालन प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन ने किया।
इस अवसर पर सचिन जैन ने कहा कि योग हमेशा स्वस्थ जीवन जीने का एक विज्ञान है यह एक दवा की तरह है जो हमारे शरीर के अंगों के कार्य को करने के ढंग को नियमित करके हमें विभिन्न बीमारियों से बचाने का कार्य करता है आंतरिक शक्ति और शरीर में शांति बढ़ाने हमारे सभी तनाव तथा समस्याओं को मुक्ति दिलाने का कार्य करता है।
इस अवसर पर कुलदीप विनायक, सुख माल जैन, रचना जैन ,एसपी सिंह, घनश्याम वर्मा , राकेश जैन, लोकेश गुप्ता सुभाष चंद्र शतपथी , अनिल वर्मा प्रेमलता वर्मा विशंभर नाथ बजाज अमित अरोड़ा आदि लोग मौजूद रहे।