देहरादून। बद्रीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) ने चारधाम यात्रा को लेकर एक बडा फैसला लिया है। जिसके तहत यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की मौत पर एक लाख रुपए का बीमा देने का फैसला लिया गया है।
गौरतलब है कि हर बार चारधाम यात्रा में बड़ी संख्या में देश का हर हिस्से से श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते है। इस दौरान कई श्रद्धालुओं के साथ अनहोनी हो जाती है ।इसको देखते हुए मंदिर समिति ने फैसला लिया है कि चारधाम यात्रा पर अगर किसी भी भक्त कोई दुर्घटना होती है तो उसे एक लाख रुपए का बीमा प्रदान किया जाएगा। इसके लिए किसी भी तरह की अनहोनी के बाद मंदिर प्रबंधन समिति को जानकारी उपलब्ध करवानी होगी।वहीं अगर बात की जाए इस साल की यात्रा की तो अब तक 166 तीर्थ यात्रियों की मौत हो चुकी है।