देहरादून। उत्तराखंड में बुधवार से गर्मी से राहत मिलने के आसार है। मौसम विभाग की मानें तो उत्तराखंड में कल से मौसम बदलेगा। खासकर के पहाड़ी जिलों में तेज बारिश का पूर्वानुमान है।
मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक उत्तरकाशी , चमोली, पिथौरागढ़ में तेज बारिश की संभावना है। 15 जून से 17 जून तक राज्य के अनेक जिलों में बारिश व तीव्र बौछार हो सकती है। नैनीतालज़ चंपावत, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भारी बारिश को लेकर स्थानीय प्रशासन को सतर्क किया गया है।