• Wed. Dec 25th, 2024

दून संयुक्त जायसवाल संघ का वैवाहिक परिचय सम्मेलन 26 जून को

देहरादून।
दून संयुक्त जायसवाल संघ की ओर से सोमवार को सदस्य सुरेश जायसवाल के घर पर एक बैठक आयोजित हुई। जिसमें समाज के विवाह योग्य युवक ओर युवतियों का वैवाहिक परिचय सम्मेलन के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई ।

बैठक को संबोधित करते हुए समिति के अध्यक्ष मनमोहन जायसवाल ने बताया कि 26 जून को सुबह 10 बजे से समाज के विवाह योग्य युवक ओर युवतियों का उत्तराखंड में प्रथम बार एक वैवाहिक परिचय सम्मेलन का आयोजन करवाने जा रहा है। इसके लिए तैयारियां शुरू हो चुकी है।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में समाज के युवक- युवतियों का परिचय कराया जाएगा। इस अवसर पर एक पत्रिका का विमोचन भी किया जाएगा।

संघ के महामंत्री पवन जयसवाल ने बताया कि पत्रिका का विमोचन 1008 महामंडलेश्वर संतोषादेव आनंद जी महाराज के द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर समाज की विभिन्न शाखाओं के अध्यक्ष महाराष्ट्र , हरियाणा, दिल्ली ओर लखनऊ आदि जगहों से शमिल होंगे।

समिति के सदस्य कुलदीप जायसवाल ने बताया कि परिचय सम्मेलन का शुभारंभ सुबह 10 बजे महावीर भवन जैन धर्मशाला में किया जाएगा। कार्यक्रम में विभिन्न विभिन्न प्रदेशों की इकाइयों के पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे। पत्रिका का विमोचन उत्तराखंड में प्रथम बार किया जा रहा है।

आज की बैठक में मनमोहन जायसवाल (अध्यक्ष),अनिल जायसवाल, पवन जायसवाल, अजय जायसवाल ,प्रकाश जायसवाल, कुलदीप जायसवाल, अंकेश जायसवाल, महेंद्र जायसवाल, निखिल जायसवाल, अमित गुप्ता , सुरेश जायसवाल, शुशांत जायसवाल, रमेश जायसवाल , अमित कर्णवाल, सुभाष जायसवाल, अरुण जायसवाल, रेणु जायसवाल, शिवांगी जायसवाल, मेघा जायसवाल,नेहा जायसवाल , अनिता जायसवाल, रजनी गुप्ता, सारिका जायसवाल, रेणु कर्णवाल आदि मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *