यमकेश्वर के कुनाऊ गांव में आवंटित शराब ठेका का ग्रामीणों ने किया विरोध
ऋषिकेश। यमकेश्वर विधानसभा के कुनाऊ गांव में शराब का ठेका आवंटित होने के बाद विरोध शुरू हो गया है। शुक्रवार को देर शाम ग्रामीणों ने शराब ठेका के विरोध में राजाजी टाइगर रिज़र्व पार्क प्रशासन और प्रदेश सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही पार्क के अंदर आवंटित ठेका को निरस्त नही किया गया तो ग्रामीण जनहित में आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
भादसी जिला पंचायत सदस्य क्रांति कपरूवान के नेतृत्व में कुनाऊ गांव के साथ ही आसपास के ग्रामीण बैराज पुल पर एकत्र हुए। इसके बाद ग्रामीणों ने शराब ठेका के विरोध में प्रदेश सरकार और राजाजी टाइगर पार्क प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। क्रांति कपरूवान ने कहा कि पार्क के अंदर शराब का ठेका आवंटित होना दुर्भाग्यपूर्ण है। पार्क में शाम 6 बजे बाद किसी भी तरह की गतिविधियां प्रतिबंधित हैं । ऐसे में शराब के ठेके को रात 10 बजे तक का समय दिया गया है। ग्रामीणों के प्रदर्शन की सूचना पर लक्ष्मण झूला थाने से पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने की कोशिस की। लेकिन ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े रहे। आबकारी निरीक्षक आनंद सिंह चौहान ने बताया कि शासन के आदेश पर शराब का ठेका आवंटित हुआ है।