• Wed. Dec 25th, 2024

एलबीएस अकादमी मसूरी की टीम ने किया बलभद्र खलंगा युद्ध स्मारक का भ्रमण

देहरादून।
लाल बहादुर शास्त्री अकादमी मसूरी की सीओ डायरेक्टर दिशा पन्नु के नेतृत्व में 28th joint civil military training programme on national security team ने हल्दुआम से सागरताल होते हुए बलभद्र खलंगा युद्ध स्मारक नालापानी तक ब्रेवरी वॉक किया।
टीम में सिविल ऑफिसर्स के साथ साथ एयरफोर्स , नेवी तथा आर्म्ड फ़ोर्स के ऑफिसर्स भी शामिल रहे।

खलंगा युद्ध स्मारक नालापानी में पहुंचते ही बलभद्र खलंगा विकास समिति के मुख्य सलाहकार , कर्नल सीबी० थापा ने टीम के सभी ऑफिसर्स का स्वागत अभिनन्दन फूल गुलदस्ते से किया। कर्नल सीबी थापा ने एंग्लो- गोरखा युद्ध 1814 की लड़ाई का विस्तृत वर्णन किया।

इस दौरान राम सिंह थापा, पूर्व अध्यक्ष बीकेवीएस द्वारा दिशा पन्नु को बलभद्र खलंगा स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।

इस अवसर पर कर्नल सीबी थापा , राम सिंह थापा, पूर्व अध्यक्ष, कैप्टन जीएस राना, पूर्व सचिव, कुशाल बोहरा, कैप्टन वाईबी थापा, सांस्कृतिक सचिव मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *