• Sat. Apr 19th, 2025

कचरा प्रबंधन में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए वेस्ट वॉरियर्स संस्था एसडीजी गोलकीपर अवार्ड से सम्मानित

देहरादून।

कचरा प्रबंधन पर उत्कृष्ट कार्य करने के लिए वेस्ट वॉरियर्स संस्था को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से एसडीजी गोलकीपर अवार्ड से सम्मानित किया।

आपको बता दें कि पुष्कर सिंह धामी की ओर से राज्य में किए जा रहे बेस्ट प्रैक्टिस को दस्तावेज के रूप में संकलित किये जा रहे है। जिन्हें राज्य स्थापना दिवस पर जारी किया जाएगा। इस बेस्ट प्रैक्टिसेज को राज्य सरकार के स्तर पर भी क्रियान्वित किया जाएगा।

एक स्थानीय होटल में आयोजित कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री द्वारा 27 व्यक्तियों एवं संस्थाओं को सतत विकास लक्ष्य के तहत विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने के लिए एसडीजी गोलकीपर अवार्ड से सम्मानित किया गया । जिसमें वेस्ट वॉरियर्स संस्था जो कि देहरादून, सहस्त्रधारा, केंप्टी फॉल , हर की दून -गोविंद वाइल्ड लाइफ सेंचुरी , जिम कॉर्बेट,रामनगर आदि जगह पर ठोस कचरा प्रबंधन पर बेहतरीन कार्य कर रही है को भी सम्मानित किया गया।

संस्था के प्रबंधक नवीन कुमार सडाना द्वारा बताया गया यह अवार्ड मिलना उनके लिए बहुत बड़ी सम्मान की बात है क्योंकि उत्तराखंड राज्य के स्थापना के बाद ऐसा पहला कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमें सतत विकास लक्ष्य के अंतर्गत एसडीजी गोलकीपर जो कि 17 गोल के लिए कार्य कर रहा है। उसमें संस्था द्वारा भी अहम भूमिका निभाते हुए उत्तराखंड राज्य को और मजबूत और आत्म निर्भर बनाने के लिए कार्य किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *