नई दिल्ली। राज्यसभा की 16 सीटों पर शुक्रवार को हुए मतदान में निर्विरोध प्रत्याशी सुभाष चंद्रा चुनाव हार गए है। इसके साथ ही कांग्रेस से रणदीप सुरजेवाला, प्रमोद तिवारी, और मुकुल वासनिक ने जीत हासिल की। जबकि बीजेपी से घनश्याम तिवाड़ी भी जीत गए है।
गौरतलब है कि राज्यसभा की 57 सीटें खाली है। इनमें से 41 सीटों पर सभी उम्मीदवार निर्विरोध चुने जा चुके है। जबकि हरियाणा, राजस्थान, महाराष्ट्र और कर्नाटक की 16 सीटों पर आज चुनाव थे। जिनके परिणाम आने शुरू हो चुके है।