• Tue. Dec 24th, 2024

प्रदेश की ज्वलंत समस्याओं पर केंद्रित हो बजट: जोशी


ग्रीष्मकालीन राजधानी के प्रति सरकार गंभीर नहीं
देहरादून । सामाजिक सरोकारों से जुड़े चिन्हित राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति के केंद्रीय प्रवक्ता महेश जोशी ने कहा कि सरकार द्वारा आगामी बजट सत्र के दौरान पेश होने वाले बजट सत्र में प्रदेश की मूल भावना यहां के ज्वलंत मुद्दों को तवज्जो दी जानी चाहिए ।

रोजगार एवम स्वरोजगार को लेकर बजट में प्रावधान होने चाहिए ।ऊर्जा संकट से जूझ रहे प्रदेश को छोटी छोटी विद्युत परियोजना के माध्यम से सोर ऊर्जा से बेहतर विकल्प को बढ़ावा देना चाहिए ।
कृषि एवम बागवानी के क्षेत्र में , महिला सशक्तिकरण के माध्यम से स्वरोजगार ,पलायन की दंश झेलता प्रदेश को बेहतर सुविधाएं आवागमन के साधनों को बढ़ावा देने को लिंक मार्गो को देहरादून से जोड़ना स्वास्थ्य शिक्षा की बदहाल हालत में सुधार के साथ ही मूलभूत आवश्यकताओं पर बजट होना चाहिए ।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ग्रीष्म कालीन राजधानी गैरसैंण के प्रति गंभीर नही है जो आधी अधूरी तैयारी करके सत्र से हाथ पीछे खींच कर चार धाम यात्रा का बहाना लगाया ।
उन्होंने कहा कि बजट में राजधानी गैरसैंण को गंभीरता से लेते हुए बजट में प्रावधान होने चाहिए जिससे राजधानी गैरसैंण का सपना साकार हो सके

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *