देहरादून। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा में आस्था का सैलाब लगातार उमड़ता जा रहा है। इसके चलते ही बीते एक महीने में रिकॉर्डतोड़ 18 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने चारधाम के दर्शन किए। इनमें से सबसे अधिक श्रद्धालु बद्रीनाथ धाम के दर्शन को पहुँचे।
सबसे पहले केदारनाथ धाम की बात की जाये तो 6 मई से शुरु हुई यात्रा में 5 लाख 49 हजार श्रद्धालु दर्शन कर चुके है। जबकि बद्रीनाथ धाम की यात्रा 8 मई को शुरू हुई थी । जिसमें अब तक 7 लाख 66 हजार 545 श्रद्धालु पहुंच चुके है। इसके साथ ही गंगोत्री धाम में 3 मई से आज तक 3 लाख 5 हजार 185 श्रद्धालु दर्शन कर चुके है। वहीं यमुनोत्री धाम में 2 लाख 28 हजार 702 तीर्थयात्री आशीर्वाद ले चुके है।
केदारनाथ धाम पहुंचे 5 लाख से अधिक श्रद्धालु
उत्तराखंड के चारों धामों की बात की जाए तो अब तक केदारनाथ धाम में सबसे अधिक श्रद्धालु पहुँचे है। 5 मई से शुरू हुई बाबा केदार की यात्रा में अब तक 5 लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंच चुके है। जो कि अपने आप मे रिकॉर्ड । यह पहला मौका है जब एक महीने में केदारनाथ धाम में इतने श्रद्धालु पहुँचे है।