देहरादून।
वेस्ट वारियर्स संस्था की ओर से शुक्रवार को पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में मेक माय ट्रिप फाउंडेशन एवं सहस्त्रधारा के जागरूक नागरिकों के साथ बल्दी नदी एवं सहस्त्रधारा पर्यटक स्थल पर सफाई अभियान चलाया। इस दौरान वक्ताओं ने बताया कि सहस्त्रधारा पर्यटक स्थल के कचरा प्रबंधन का कार्य संस्था की ओर से 2019 से फाउंडेशन के साथ मिलकर किया जा रहा है।
गौरतलब बल्दी नदी जो की देहरादून क्षेत्र के घरो के पीने के पानी का भी स्रोत है को साफ़ रखने का भी कार्य कर रही है। मेक माय ट्रिप फाउंडेशन की अनिशा नरूला द्वारा स्वच्छता के मुद्दे पर ज़ोर देते हुए सफाई अभियान में हिस्सा लिया गया और मौजूद सभी लोगो द्वारा किये जा रहे कार्यो की सरहाना भी की गई ।

संस्था द्वारा लोगों को कचरा प्रबंधन के प्रति जागरूक करने के लिए एक कचरा मैन भी बनाया गया, जिसका उद्देश्य लोगो को कचरे के तीन भाग मे वर्गीकरण एवं उसके महत्त्व को लोगो को सरल तरीके से समझाने के लिए था। आज के इस सफाई अभियान के द्वारा लगभग 214 किलोग्राम कचरा एकत्रित किया गया। जिसे हर्रावाला स्थित स्वच्छता केंद्र पर ले जाया जाएगा।

वेस्ट वारियर्स संस्था ने वहां के बच्चों के साथ इस साल विश्व पर्यावरण दिवस 2022 की थीम ‘Only One Earth’ यानी केवल एक पृथ्वी रखी गई है. जिसका मतलब है कि ‘प्रकृति के साथ सद्भाव में रहना’ जरूरी है पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन भी किया।
संस्था द्वारा मेक माय ट्रिप फाउंडेशन के सहयोग से विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष पर केम्पटी फॉल एवं ऋषिकेश मे भी सफाई अभियान एवं कूड़ा – दान कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
आज के इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए वीर सिंह चौहान सदस्य जिला पंचायत , अमित सिंह, अनूप पायल ,राकेश, दिनेश ,मंजीत एवं संस्था से नवीन कुमार सडाना, असलम खान , पुष्पेंदु, राजवंश, भावना आदि का सहयोग रहा।