कोरोना अपडेट: उत्तराखंड में आज 13 नए मामले, एक संक्रमित की मौत
देहरादून। उत्तराखंड में शुक्रवार को कोरोना के 13 नए मामले सामने आए। वहीं ऋषिकेश एम्स हॉस्पिटल में संक्रमित एक मरीज की मौत हुई। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना के 162 सक्रिय मामले है। इनमें सबसे ज्यादा 96 एक्टिव केस देहरादून में है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को देहरादून जनपद से आठ, पिथौरागढ़ से दो, नैनीताल, उधमसिंह नगर और उत्तरकाशी से एक एक मामला सामने आया । इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना के अब तक तीन लाख 43 हजार 550 मामले आये है। जिनमें से तीन लाख 29 हजार 893 मरीज ठीक हो चुके है।