• Tue. Dec 24th, 2024

नयागाँव शाखा का वार्षिक अधिवेशन हर्षोल्लास के साथ मनाया

देहरादून। गोर्खाली सुधार सभा की विजयपुर हाथी बड़कला नयागाँव शाखा का वार्षिक अधिवेशन गुरुवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर इन मेघावी छात्र-छात्राओ को छात्रवृत्तियाँ प्रदान की गई।

अधिवेशन कर्मठ शाखा अध्यक्ष मीन बहादुर खत्री की अध्यक्षता में लक्ष्मी नारायण मंदिर परिसर में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ । सर्वप्रथम शाखा अध्‍यक्ष ने मुख्य अतिथि सम्मानित केंद्रीय अध्‍यक्ष पदम सिंह थापा, महामंत्री गोपाल क्षेत्री , सचिव मधुसूदन शर्मा एवं प्रबंधक प्रभा शाह का स्वागत अभिनंदन किया। तत्पश्चात् उन्होंने शाखा के विगत वर्ष के कार्य एवं आय – व्यय का सम्पूर्ण लेखा जोखा का ब्यौरा दिया।

इस अवसर पर शाखा की समाजसेवी ज्योति कोटिया, सरोज गुरूंग एवं कैप्टेन खेम बहादुर थापा ने अपने विचार एवं सुझाव रखे।

केंद्रीय पदाधिकारियों ने गोर्खाली सुधार सभा के कार्यों, उपलब्धियों एवं आगामी योजनाओं के बारे में विस्तार से अवगत कराया।

अध्‍यक्ष पदम सिंह थापा इन मेघावी छात्र-छात्राओ को छात्रवृत्तियाँ प्रदान की गई।

१) दिव्यांशी थापा
२) आयुष थापा

(2) वयोवृद्ध बुजुर्ग सम्मान
———————
१) कर्नल प्रताप सिंह गुरूंग
२) कै०खेम बहादुर थापा
३)श्री कीर्तिमान गुरूंग
को शाॕल ओढा़कर सम्मानित किया गया |

आर्थिक सहायता
दीपक थापा, टेकराज पौडेल
को आर्थिक सहायता प्रदान की गई।

केंद्रीय अध्‍यक्ष पदम सिंह थापा ने शाखा अध्यक्ष मीन बहादुर खत्री एवं उनकी शाखा के कार्यो एवं सहयोग की सराहना करते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार सहयोग की आशा व्यक्त की।

इस अवसर पर मंच संचालक पंडित माधव प्रसाद, मंदिर समिति अध्यक्ष राजकुमार गुरूंग, विष्णुमाया गुरूंग, मीना श्रेष्ठा, एके मुखिया , दिनेश प्रधान, नारायण शर्मा, श्री भोपाल शर्मा, सुनील कोटिया, पुष्पलाल प्रधान, राजेंद्र गुरूंग, श्री दर्शन लामा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *