• Thu. Jan 15th, 2026

जय मां वैष्णो सेवा मंडल की ओर से भजन संध्या 25 जून को

देहरादून। जय मां वैष्णो सेवा मंडल देहरादून रजिस्टर्ड द्वारा आगामी 25 जून 2022 को होने वाली भव्य भजन संध्या के सुख शांति से संपन्न हेतु मां जोगमाया मंदिर खुडबुडा मोहल्ला देहरादून में संकल्प पूजा की गई

शुक्रवार को संस्था के अध्यक्ष अरुण खरबंदा एवं कार्यक्रम संयोजक विशाल गुप्ता द्वारा संयुक्त रूप से कार्यक्रम की जानकारी दी गई। उन्होंने बताय कि आगामी 25 जून रविवार को शाम 4 बजे से मनभावन वेडिंग प्वाइंट पार्क रोड गुरु रोड देहरादून में भजन संध्या आयोजित की जाएगी जिसमें मथुरा वृंदावन के प्रख्यात भजन प्रवाहक परम श्रद्धेय चित्र विचित्र जी अपने श्री मुख से ठाकुर जी के भजनों का गुणगान करेंगे

संकल्प पूजा

कार्यक्रम के सुख शांति से संपन्न हेतु मां जोगमाया मंदिर खुर्बुरा मोहल्ला देहरादून में श्रद्धालुओं के साथ संकल्प पूजा कर समस्त कार्यक्रम के सुख शांति से संपन्न हेतु प्रार्थना की गई मंडल के सदस्यों के साथ ही अन्य संस्थाओं के पदाधिकारियों एवं प्रतिनिधियों ने भी प्रतिभाग किया

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ को होगी समर्पित

उक्त कार्यक्रम बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को समर्पित होगा कार्यक्रम की संग्रहित धनराशि से कन्याओं के विवाह में सहयोग, पढ़ाई में सहयोग और अन्य सहयोग कन्याओं के विकास में किए जाएंगे

इस अवसर पर अरुण खरबंदा, विशाल गुप्ता, रोहित गोयल, अनिल सेठी, ललित आहूजा, एमएल गुप्ता, स्पर्श खरबंदा, मीनू खरबंदा, मोती दीवान, वालेस गुप्ता, हरिराम गुप्ता, अरुण शर्मा, अनिल गोयल, दिवाकर, नरेंद्र रस्तोगी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *