रविवार को मनाया गया गोर्खाली सुधार सभा के क्लेमनटाउन शाखा वार्षिक अधिवेशन
देहरादून।
गोर्खाली सुधार सभा की क्लेमनटाउन शाखा का वार्षिक अधिवेशन रविवार को दुर्गा मंदिर परिसर में शाखा अध्यक्ष कैप्टन डीएस भंडारी की अध्यक्षता मे सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस दौरान शाखा के मेधावी छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ शाखा अध्यक्ष ने केंद्रीय अध्यक्ष पदम सिंह थापा ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजन क्षेत्री, महामंत्री गोपाल क्षेत्री एवं प्रबंधक प्रभा शाह का स्वागत कर किया।
इसके बाद उन्होंने शाखा के विगत वर्ष के कार्य एवं आय – व्यय का सम्पूर्ण लेखा जोखा का ब्यौरा दिया। इस अवसर पर शाखा के श्री सीके राई , आईएस शाही, एमएस राना एवं यमु राना ने अपने विचार एवं सुझाव रखे।
सभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ,महामंत्री एवं प्रबंधक ने गोर्खाली सुधार सभा के कार्य, उपलब्धियों एवं आगामी योजनाओं के विषय में विस्तार से अवगत कराया
केंद्रीय अध्यक्ष पदम सिंह ने शाखा के इन मेघावी छात्र/छात्राओं को छात्रवृत्तियाँ प्रदान कीं ।
१)अभय थापा (२) चाहत थापा
३)मेहुल शर्मा (४) स्मृति थापा
५) अश्विनी गौतम ६) कनन राना
७) अक्षत भंडारी(८) अमिषा थापा (९) आनंदिका खड़का
(१०)स्पर्श सुब्बा (११) रिजुल राई
(१२)ज्योति मगर (१३) निकिता क्षेत्री
इन्हें मिला बुजुर्ग सम्मान
(१) मन कुमारी थापा (80 वर्षीय)
(२) दिल राम थापा (82 वर्षीय)को
केंद्रीय अध्यक्ष श पदम सिंह थापाजी ने शाखा अध्यक्ष श्री डीएस भंडारी एवं शाखा के कार्यों की सराहना की एवं भविष्य में भी इसी प्रकार सहयोग की आशा व्यक्त की।
इस अवसर पर शाखा के एस के राई, छाया भंडारी आदि मौजूद रहे।